खबरिस्तान नेटवर्क: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। एक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक्शन ले रहा है। Terrorist Attack में अब तक 27 लोगों की मौत हुई थी। हमले से जुड़े कई नए वीडियो और दावे सामने आ रहे हैं, जो आतंकियों की साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं। इस बीच, अब एक महाराष्ट्र के परिवार ने दावा किया है कि 22 अप्रैल की घटना से एक दिन पहले भी आतंकियों ने उनसे बैसरन घाटी में धर्म के बारे में पूछताछ की थी।
महाराष्ट्र के जालना के राउतनगर इलाके के निवासी संजय राउत अपनी पत्नी और बेटे आदर्श के साथ कश्मीर घूमने गए थे। आदर्श ने बताया कि 21 अप्रैल को वह घोड़े की सवारी करने के लिए और घाटियों की सैर करने बैसरन घाटी गए थे। सैर करने के बाद वह एक मैगी स्टॉल पर रुके थे। वहा एक अजनबी शख्स ने उससे बातचीत शुरू कर दी।
कश्मीरी नहीं लगते, हिन्दू हो क्या?
अजनबी शख्स ने पूछा आप कश्मीरी नहीं लगते, हिन्दू हो क्या? आदर्श ने कहा कि उसे उस शख्स के इस सवाल पर थोड़ा संदेह हुआ। जिसके कारण उसने जवाब दिया कि मैं यहीं का रहने वाला हूं। इसके बाद अगले दिन राउत परिवार श्रीनगर चला गया , उसी दिन आतंकियों ने गोलियों से पर्यटकों को भून डाला था।
NIA को ईमेल कर दी जानकारी
इस हमले के बाद संदिग्ध आतंकियों के स्केच और फिर तस्वीरें जारी की गईं तो आदर्श राउत ने उस आतंकी को पहचान लिया, जिसने उससे हमले के एक दिन पहले धर्म के बारे में पूछताछ की थी। आदर्श ने ईमेल के जरिए NIA को यह जानकारी दी और संदिग्ध के साथ उस दिन हुई बातचीत का पूरा विवरण दिया।
बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 27 लोगों की मौत हो गई, जबकि 17 घायल हो गए। वहीं देश के तीन अधिकारी भी इस हमले का शिकार हुए। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है।
हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में
हमले के बाद भारत सरकार एक्शन मोड में है। एक के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत एक्शन ले रहा है। अब हाल ही में भारत ने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ पर कड़ा एक्शन लिया है। भारत सरकार ने सोशल मीडिया ट्विटर पर @KhawajaMAsif का अकाउंट भारत में बंद कर दिया है। पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ भारत की यह बड़ी कार्रवाई है।
एक्स पर नहीं दिख रही प्रोफाइल
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ का एक्स अकाउंट अब भारत में नहीं खुल रहा है। एक्स पर उनका नाम तो नजर आ रहा है लेकिन अकाउंट सस्पेंड हो गया है। ट्विटर पर अब उनका नाम सर्च करने पर लिखा आ रहा है कि - 'कानूनी मांग के चलते @KhawajaMAsif को भी बंद कर दिया गया है'।