ख़बरिस्तान नेटवर्क : पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी का अंतिम संस्कार कर दिया गया। उनके घर से जैसे ही शव यात्रा निकली तो पत्नी एशान्या चीख पड़ीं और उनके आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे थे। 2 दिन से वह अपने पति की शर्ट पहने हुए थीं, जिसे उन्होंने आज उतारा और सीने से लगा लिया। एशान्या को देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम हो गईं।
वहीं इस दौरान शुभम की मां बेसुध पड़ी हुई थीं, उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था कि अब उनका बेटा इस दुनिया में नहीं है। आस-पास की महिलाएं उनका ढांढस बांध रही थीं पर आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। इस दौरान वह कहती हैं कि आतंकियों को तड़पा-तड़पा कर मारा जाए। उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जाए।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ शुभम को श्रद्धांजलि दी और परिवार के साथ बातचीत की। इस दौरान शुभम की पत्नी एशान्या ने बताया कि मैं और शुभम मैगी खाने जा रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति पीछे से आया। उसने बंदूक साइड में रखकर शुभम से पूछा कि हिंदू हो या मुसलमान? अगर मुसलमान हो तो पहले कलमा पढ़कर दिखाओ।
इसके बाद मैंने हंसते हुए पूछा कि क्या हुआ भईया? इसके बाद उसने मुझसे भी पूछा हिंदू हो या मुसलमान? मैंने कहा कि हिंदू हूं। इसके बाद उसने मेरे सामने ही शुभम को गोलियां मार दीं और बाकी लोगों को भी गोलियां मार दीं। एशान्या ने सीएम से कहा कि योगी जी हमें कड़ा बदला चाहिए। आप इसका बदला लो, उसने मेरे सामने ही मेरे पति को मार डाला। यह कहते-कहते वह फिर रोने लग गईं। जिसके बाद सीएम ने कहा कि यह हमला ताबूत पर आखिरी कील होगा।