खबरिस्तान नेटवर्क: मंगलवार को पहलगाम में हुए हमले से पूरा देश दहशत में है। इसी बीच अब सेलेब्रिटीस भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दें रहे हैं। इस घटना पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, संजय दत्त के साथ साथ कई सेलेब्स अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे है। बता दें कि संजय दत्त ने अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए लिखा - उन्होंने हमारे लोगों को बेरहमी से मारा। इसे माफ नहीं किया जा सकता। उन्होंने नरेंद्र मोदी, अमित शाह और रक्षा मंत्री एस जयशंकर को टैग कर इन आतंकवादियों को सजा देने की मांग की है।
अजय देवगन ने भी X पर लिखा- इस खबर को सुनकर स्तब्ध हूं। पीड़ित और उनके परिवार निर्दोष थे और जो हुआ वह बेहद दिल दहला देने वाला है और पूरी तरह गलत है। मेरी संवेदनाएं और दुआएं उनके साथ हैं।
अमिताभ बच्चन का बना मजाक
अक्षय कुमार ने भी लिखते हुए कहा कि इस घटने से स्तब्ध हूं। बेकसूर लोगों की हत्या करना सरासर दुष्टता है। उनके परिवारों के लिए प्रार्थना करता हु। इसी बीच अब दूसरी और अमिताभ बच्चन की एक पोस्ट मजाक का मुद्दा बन गई है। उन्होंने ट्वीट पर कुछ नंबर पोस्ट किया। जिसके बाद लोग उनपर भड़क उठे और उनका मजाक बना रहे है।
टेरर अटैक में 27 लोगों की मौत
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार दोपहर हुए आतंकी हमले में अब तक 27 लोगों की मौत हो गई है। वही इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। 2019 में पुलवामा हमले के बाद जम्मू-कश्मीर में यह सबसे बड़ा आतंकवादी हमला है। आतंकवादियों ने पर्यटकों पर गोलीबारी की, जिसमें 2 विदेशी पर्यटकों सहित 27 लोग मारे गए।