कनाडा पुलिस ने गैंगस्टर अर्श डल्ला को हिरासत में लिया है। लेकिन अभी इसकी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं नहीं आई है। दरअसल, 28 अक्टूबर को कनाडा के मिल्टन शहर में एक शूटआउट हुआ था। जिसके बाद 29 अक्टूबर को वहां की स्थानीय पुलिस ने बयान जारी कर कहा था कि उन्होंने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। लेकिन आरोपियों की पहचान नहीं बताई थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को सूत्रों के हवाले से कहा गया कि इनमें से एक डल्ला ही है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि हिरासत के बाद उसे रिहा किया गया या नहीं। डल्ला की हिरासत पर कनाडा पुलिस की ओर से भी आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।
27- 28 अक्टूबर को हुई थी गोलीबारी
बता दें कि कनाडा और भारत के बीच डिप्लोमैटिक बातचीत बंद हैं। ऐसे में दोनों देशों के बीच सूचनाएं साझा नहीं की जा रही हैं। 27 और 28 अक्टूबर को कनाडा में गोलीबारी हुई थी। जिसमें अर्श डल्ला की संलिप्तता सामने आई थी। इसके बाद कनाडा पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।
सुरक्षा एजेंसियां कर रही जांच
बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को भी इसकी जानकारी दे दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां इस खबर के बारे में और जानकारी हासिल कर रही हैं। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक अर्श डाला अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा है। कनाडाई एजेंसियों के अनुसार, हाल्टन क्षेत्रीय पुलिस सेवा (एचआरपीएस) मिल्टन में हुई गोलीबारी की जांच कर रही है।
फरीदकोट से दो गुर्गों को किया था गिरफ्तार
बताते चले कि पंजाब के फरीदकोट में रविवार सुबह उसके उसके दो गुर्गों को भी गिरफ्तार किया गया है। ये गुर्गे गुरप्रीत सिंह हत्याकांड में शामिल रहे हैं। इन दोनों शूटरों ने गैंगस्टर अर्श डाला के कहने पर ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की भी हत्या की थी। पंजाब पुलिस के डीजीपी ने इसकी जानकारी दी है।
डीजीपी ने बताया कि स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल, एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स और फरीदकोट पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में दोनों शूटरों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पूछताछ में दोनों शूटरों ने बताया कि उन्होंने ही मध्य प्रदेश के ग्वालियर में जसवंत सिंह गिल की हत्या की थी। अर्श डल्ला के कहने पर ही 7 नवंबर, 2024 को ग्वालियर में इस वारदात को अंजाम दिया था। इसके बाद दोनों पंजाब लौट आए थे।