पटियाला से पूर्व सांसद व भाजपा नेता परनीत कौर भूख हड़ताल पर बैठ गई। परनीत कौर ने भाजपा महिला मोर्चा की प्रधान जय इंद्र कौर सहित अन्य भाजपा नेताओं के साथ धरना लगाया है। वह पंचायती चुनाव के दौरान हुई हिंसा को लेकर सही कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए एसएसपी ऑफिस पुलिस लाइन के बाहर धरना लगाया है।
बता दें कि पंचायती चुनाव के दौरान सनौर के गांव खुड्डा में गोली चलने से एक युवक घायल हुआ था। भाजपा नेताओं की मांग है कि गोली चलाने वाले की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया जाए।
परनीत कौर गिरफ्तारी को लेकर सनौर में पिछले दिनों धरना-प्रदर्शन कर चुकी हैं। जिस दौरान उन्होंने चेतावनी दी थी कि अगर जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी न हुई तो ये आंदोलन बड़े स्तर पर किया जाएगा।
किसानों ने पूर्व सांसद का किया विरोध
वहीं, पटियाला में सोमवार को दाना मंडी में धान की लिफ्टिंग का जायजा लेने पहुंची। पूर्व सांसद के खिलाफ किसानों ने विरोध करना शुरू कर दिया। किसान नेताओं का कहना था कि हम उनके घर के बाहर पक्का मोर्चा लगाकर बैठे हैं। लेकिन परनीत कौर ने उनकी सुनवाई नहीं की।
बोली- वह किसानों के साथ खड़ी
वहीं, परनीत कौर का कहना है कि वह किसानों के साथ खड़ी हैं। किसानों के हक की लड़ाई आगे भी लड़ती रहेगी। वह आगे भी मंडियों में जाएंगे। उनकी सरकार की ओर से 4500 करोड़ रुपए जारी किए गए है।