तमिलनाडु से एक बड़ी खबर सामने आई है। जिले के विरुधुनगर जिले के सत्तूर इलाके में एक पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में विस्फोट हो गया है। इस विस्फोट के चलते 6 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोट कैमिकल्स को मिलाने की प्रक्रिया के दौरान हुआ है। इसके कारण एक कमरा पूरी तरह से खराब हो चुका है। आधिकारियों की मानें तो अग्निशमन और बचाव विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थी।
रेस्क्यू और जांच अभियान जारी
पुलिस दमकलकर्मी और स्थानीय लोगों ने मिलकर बचाव कार्य शुरु कर दिया है। पुलिस की ओर से यह भी पता लगाया जा रहा है कि फैक्ट्री के पास वैध लाइसेंस है था या नहीं। वहीं फैक्ट्री से मिले शवों की अभी पहचान नहीं हो पाई है और जांच की जा रही है।
काम पर लगे हुए थे कर्मचारी
आपको बता दें कि पटाखा बनाने वाली यह फैक्ट्री अप्पानायाकनपट्टी पंचायत के बोम्मयपुरम गांव में है। इस फैक्ट्री को बालाजी नाम व्यक्ति चलाता है। घटना उस समय की है जब फैक्ट्री में काम लगा था और कमर्चारी अपने नियमित काम पर लगे हुए थे।
अस्पताल में करवाया गया भर्ती
विस्फोट होने के कारण 6 लोगों की मौत हो गई है। वहीं एक शख्स गंभीर स्थिति में है जिसको पास के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।