खबरिस्तान नेटवर्क: राजस्थान के जयपुर से एक बहुत ही दुखद घटना सामने आई है। जहां पर सुबह एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ जिसके कारण सारे इलाके के लोग हिल गए हैं। खाटू श्याम के दर्शनों के लिए घर से निकले परिवार की कार की ट्रेलर के साथ भयानक टक्कर हुई। इस टक्कर के कारण परिवार के सभी सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई है। मृतक सदस्यों में दो महिलाएं, दो पुरुष और 12 महीने का मासूम बच्चा भी शामिल था। हादसा इतना खतरनाक था कि कार भी बुरी तरह टूटी है। इसके अलावा शवों को गाड़ी से बाहर निकालने के लिए घंटों मेहनत भी करनी पड़ी ।
यूपी से आया था परिवार
जानकारी के अनुसार, यह हादसा मनोहरपुर दौसा नेशनल हाईवे पर नेकावाला टोल प्लाजा के पास हुआ। हादसा सुबह करीब 8 बजे के आस-पास हुआ। उत्तर प्रदेश के लखनऊ से परिवार खाटू श्याम जी के दर्शनों के लिए कार में गया था। कार दौसा से खाटू श्याम जा रही थी उसी दौरान अचानक से एक ट्रेलर से गाड़ी की जबरदस्त टक्कर हो गई।
बहुत खतरनाक थी टक्कर
जिन लोगों ने हादसे को सामने से देखा उनके अनुसार, टक्कर इतनी खतरनाक थी कि ट्रेलर सड़क से नीचे ही उतर गया और बुरी तरह पलट गया। इसमें गाड़ी बुरी तरह टूट गई है। इसके अलावा जो लोग गाड़ी में बैठे थे वह सभी उसके अंदर फंस गए। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो रायसर की पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरु किया। शवों को बाहर निकालने के लिए लोगों को बहुत मेहनत भी करनी पड़ी। हादसे के कारण हाईवे पर भी काफी लंबा जाम लग गया।
इस वजह से हुआ हादसा
रायसर के थाना अधिकारी ने बताया कि यह घटना ओवरटेक की कोशिश के दौरान हुई है हालांकि मामले की अच्छे से जांच की जा रही है।