खबरिस्तान नेटवर्क: यूपी के बहराइच में आज खतरनाक हादसा हो गया है। इस हादसे में तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने बस को टक्कर मार डाली है। इस हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। वहीं 8 से ज्यादा लोग गंभीर तौर पर घायल हो चुके हैं। घटना से मौके पर ही अफरा-तफरी का माहौल बन गया है हालांकि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी है।
रिश्तेदार के घर जा रहा था परिवार
यह हादसा गोंडा-बहराइच मार्ग पर खूंटेहना चौकी के काटिलिया के पास हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक और घायल हुजूरपुर थाना क्षेत्र के हीरापुर गांव का रहने वाले हैं। वह ऑटो बुक करवाकर पयागपुर थाना क्षेत्र के कोलुहवा गांव में एक रिश्तेदार के घर में वलीमा में शामिल होने के लिए जा रहे थे।
पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए शव
हादसे के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। आस-पास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पुलिस और एंबुलैंस की टीमें पहुंची। घायलों को जल्दबाजी में मेडिकल कॉलेज में भी भेजा गया वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।