गुड मॉर्निंग जी।
अमृतसर में 24 सितंबर से किसान लगाने जा रहे मोर्चा
पंजाब के किसानों ने बड़ा ऐलान किया है। अमृतसर में भी किसान 24 सितंबर से मोर्चा लगाने जा रहे है। किसान मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रधान सरवण सिंह पंधेर ने इस बात की जानकारी दी है। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर रूरल पुलिस ने कुख्यात गैंग के 7 लोगों को किया अरेस्ट
जालंधर पुलिस ने एक पुलिस मुलाजिम समेत 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन आरोपियों से हथियार, नशा और लग्जरी गाड़ियां बरामद की है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म
पंजाब सिविल मेडिकल सर्विसेज एसोसिएसन (PCMSA) डॉक्टरों ने हड़ताल को खत्म कर दिया हैं। पंजाब सरकार ने डॉक्टरों की सभी मांगों को बिना किसी शर्तों के मान लिया है। पढ़ें पूरी खबर
दिल्ली CM आवास पर पटाखे चलाने वालों पर FIR
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पटाखे जलाने वाले अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। राजधानी में पटाखे चलाने पर पूरी तरह से बैन है। पढ़ें पूरी खबर
संजौली मस्जिद विवाद कारण हिंदू संगठनों ने किया हिमाचल बंद
हिमाचल प्रदेश में अवैध मस्जिद के विवाद के खिलाफ प्रदर्शन और बंद का असर देखने को मिला। संजौली मस्जिद के आसपास प्रदर्शन हो रहा है और सुन्नी कस्बा पूरी तरह से बंद है। पढ़ें पूरी खबर
Uttarakhand में लैंडस्लाइड के बाद रोकी गई Chardham Yatra
उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते गंगा, कोसी और काली नदियां उफान पर हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण शनिवार को बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह भूस्खलन हुआ। पढ़ें पूरी खबर
Haryana में महिंद्रा XUV डूबने से बैंक मैनेजर और कैशियर की मौ'त
हरियाणा के फरीदाबाद में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे बारिश से भरे पानी में महिंद्रा XUV 700 गाड़ी डूब गई। कार में बैठे HDFC बैंक के मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। पढ़ें पूरी खबर
Aadhar Card को लेकर बड़ा अपडेट
यूनिक एडिटेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर को बढ़ा दिया है। UIDAI ने आधार को मुफ्त में अपडेट करने की लास्ट डेट में बदलाव कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर
CBSE ने 27 स्कूलों को जारी किया नोटिस
CBSE ने 27 स्कूलों को नोटिस जारी किया है। इसमें दिल्ली और राजस्थान के स्कूल के नाम शामिल हैं। इन स्कूलों को डमी एडमिशन और प्रावधानों के उल्लंघन करने की वजह से ही यह नोटिस जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
जम्मू-कश्मीर के Kishtwar और Baramulla में एनकाउंटर
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। साथ ही किश्तवाड़ में कल दो जवान शहीद हुए थे और दो अन्य घायल हैं। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
15 सितंबर 2024 को भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की द्वादशी तिथि है। इस तिथि पर श्रावण नक्षत्र और अतिगंदा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो रविवार को अभिजीत मुहूर्त 11:48 से 12:36 रहेगा। राहुकाल शाम 16:46 से 18:18 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए कला-कौशल में सुधार लेकर आएगा। आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आप अपने कामों को चतुर बुद्धि का प्रयोग करके समय से पहले पूरा करके देंगे। आपको कोई पुरस्कार मिलने की संभावना है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आप एक दूसरे का कामों में पूरा साथ देंगे। भाई बहनों से प्रॉपर्टी को लेकर आप कोई विवाद खड़ा हो सकता हैं। परिवार में आज किसी बात को लेकर परिवार की शांति भंग होगी।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। प्रेम जीवन जी रहे लोग साथी के साथ कहीं घूमने फिरने जाने की प्लानिंग करेंगे। आपकी संपत्ति में इजाफा होगा। आप यदि किसी काम को लेकर योजना बनायेंगे, तो उसमें गड़बड़ी होने की संभावना है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आपको कोई पेट से संबंधित समस्या हो सकती है, इसलिए आपको अपने खान-पान पर पूरा ध्यान देना होगा। यदि आपने किसी बैंक, व्यक्ति संस्था से धन उधार लेने का सोचा है, तो वह मिल सकता है।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आपको कुछ कामों को लेकर कठिनाइयां रहेगी। परिवार में किसी पूजा पाठ आदि का आयोजन होने से परिजनों का आना जाना लगा रहेगा। संतान आपकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। बिजनेस में आप किसी योजना को लेकर कुछ उलझन में रहेंगे।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए धन धान्य में वृद्धि लेकर आने वाला है। आपके अधूरे पड़े काम पूरे होंगे। घर का माहौल आनंदमय रहेगा। आप यदि कोई कदम जल्दबाजी में उठाएंगे, तो बाद में आपको उसके लिए पछतावा होगा। आपके जीवनसाथी आपके कामों में पूरा साथ देंगे। आपको किसी छोटे छोटे वाद विवाद से दूर रहने की आवश्यकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग और सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलेगा। माताजी कोई बड़ी जिम्मेदारी आपको दे सकती हैं। आप लैपटॉप या कंप्यूटर पर अधिक समय तक काम करने के कारण आंखों की समस्या को महसूस कर सकते हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अच्छा रहने वाला है। माता-पिता के साथ आप कुछ जरूरी कामों को लेकर चर्चा कर सकते हैं। आपकी किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद मुलाकात होगी। कार्यक्षेत्र में आपका कोई नया विरोधी उत्पन्न हो सकता है। आप अपने बिजनेस में कामों को लेकर योजना बनाकर आगे बढ़ेंगे, तो ही बेहतर रहेगा।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए सांसारिक सुखभोग के साधनों में वृद्धि लेकर आने वाला है। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य दोनो ही आपको भरपूर मिलेगा। आपको आपका अटका हुआ धन मिलने की संभावना है। आपकी यश व कीर्ति बढ़ेगी। आज आपका मान सम्मान मिलेगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए परोपकार के कार्यों में हिस्सा लेने के लिए रहेगा। आज आप कामों को पूरा करने के लिए भागदौड़ अधिक करेंगे, जिससे आपके काफी काम समय से पूरे होंगे। आपके घर किसी अतिथि का आगमन होने से आप सेवा सत्कार में लगे नजर आएंगे।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपके मन में किसी काम को लेकर निराशा रहेगी। आपको अपने परिजनों पर अत्यधिक भरोसा करना नुकसान दे सकता है। बिजनेस को लेकर यदि आपके मन में कोई आईडिया आए, तो आप उसे तुरंत आगे न बढ़ाएं। आप अपने बॉस से किसी बात को लेकर बहसबाजी न करें, नहीं तो इसका असर आपके प्रमोशन पर पड़ सकता है।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आप जिस भी काम में हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी। परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे, जिससे आपके परिवार के सदस्यों में चल रही अनबन भी दूर होती दिख रही है। भाई या बहन से आपको कोई उपहार मिलने की संभावना है।