दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पटाखे जलाने वाले अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई है। राजधानी में पटाखे चलाने पर पूरी तरह से बैन है। पुलिस ने इस संबंध में सिविल लाइंस थाने में FIR दर्ज की है।
शुक्रवार को केजरीवाल को जमानत मिलने की खुशी में उनके समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने तिहाड़ जेल से लेकर मुख्यमंत्री आवास के बाहर जमकर आतिशबाजी कर जश्न मनाया था।
सुप्रीम कोर्ट ने CBI केस में दी जमानत
बता दें कि दिल्ली शराब नीति केस में अरविंद केजरीवाल को सीबीआई केस में करीब 6 महीने बाद सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिली है। जिसके बाद शाम करीब साढ़े 6 बजे केजरीवाल जेल से रिहा भी हो गए। केजरीवाल को जमानत मिलने पर आप नेताओं और कार्यकर्ताओं में मिठाइयां बांटकर और ढोल-नगाड़ों और पटाखे जलाकर अपनी खुशी जाहिर की थी।
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद आप नेताओं, कार्यकर्ताओं और समर्थकों की उत्साही भीड़ भारी बारिश के बावजूद सुबह से ही केजरीवाल का स्वागत करने के लिए तिहाड़ जेल के बाहर जुटने लगी थी। आप कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल का जेल से निकलने पर किसी हीरो की तरह स्वागत किया।
जेल से घर तक निकाला था रोड शो
जेल से रिहाई के बाद केजरीवाल ने चंदगीराम अखाड़े से अपने आधिकारिक आवास तक रोड शो किया। घर पहुंचने पर उनका शानदार वेलकम हुआ। मां ने बेटे अरविंद केजरीवाल की आरती उतारी। वहीं, केजरीवाल ने पिता के पैर छूकर आशीर्वाद लिया। साथ ही भगवंत मान और मनीष सिसोदिया को गले लगाया।
इन शर्तों के तहत मिली जमानत
सीएम ऑफिस नहीं जाएंगे केजरीवाल
केस पर सार्वजनिक बात नहीं करेंगे
गवाहों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।
जरूरत पड़ने पर ट्रायल कोर्ट में पेश होंगे, जांच में करेंगे सहयोग
केजरीवाल ने गिरफ्तारी को अवैध बताया था।