यूनिक एडिटेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कराने की आखिरी तारीख 14 सितंबर को बढ़ा दिया है। UIDAI ने आधार को मुफ्त में अपडेट करने की लास्ट डेट में बदलाव कर दिया है, जिसके चलते यूजर्स के पास आधार में नाम, पता, डेट ऑफ बर्थ आदि को बदलने के लिए कुछ महीनों का और समय है।
ये है आखिरी तारीख
UIDAI की ओर से अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट के जरिए ये जानकारी दी गई है। आधार को मुफ्त में अपडेट करने की आखिरी तारीख को 14 सितंबर से बढ़ाकर 14 दिसंबर 2024 कर दिया गया है। हालांकि इसके बाद आपको आधार अपडेट करने के लिए फीस देनी होगी। आइए जानते हैं कि आप कैसे मुफ्त में आधार कार्ड को अपडेट कर सकते हैं?
फ्री में अपडेट कराने का मौका
अगर आपका आधार कार्ड 10 साल से ज्यादा पुराना हो चुका है, तो इसे फ्री में अपडेट कराने का मौका है। आप अब सिर्फ 14 सितंबर नहीं 14 दिसंबर तक आधार अपडेट करा सकते हैं। अगर डेडलाइन के बाद आधार कार्ड अपडेट कराते है तो 50 रुपए देनें होंगे। Unique Identification Authority of India के अनुसार, हर 10 साल में आधार को अपडेट कराना जरूरी होता है।
कैसे करें अपडेट?
1- सबसे पहले UIDAI की ऑफिशियल साइट पर जाएं और लॉग इन करें।
2- यहां पर My Aadhaar का ऑप्शन दिखेगा, जहां पर अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर लॉगइन करें।
3- इसके बाद सभी डिटेल अच्छे से देखें करेक्ट पर क्लिक कर दें।
4- अगर डेमोग्राफिक जानकारी गलत है तो यहीं पर आप इसे सही करें साथ में मांगे गए डॉक्यूमेंट्स भी अपलोड कर दें।
5- डॉक्यूमेंट्स को आप JPEG, PNG और PDF फाइल्स में अपलोड करना होगा।