हरियाणा के फरीदाबाद में देर रात बड़ा हादसा हो गया है। रेलवे अंडरब्रिज के नीचे बारिश से भरे पानी में महिंद्रा XUV 700 गाड़ी डूब गई। कार में बैठे HDFC बैंक के मैनेजर और कैशियर की मौत हो गई। पुलिस ने एक बॉडी कार से बरामद की जबकि दूसरी बॉडी को पानी में से ढूंढकर निकाला गया।
मृतकों के साथ बैंक में काम करने वाले कर्मचारी आदित्य कि गुरुग्राम के सेक्टर 31 में HDFC की ब्रांच में पुण्य श्रेय शर्मा मैनेजर थे। वहीं विराज द्विदेदी करियर के रूप में काम करते थे। मैनेजर बैंक यूनियन का प्रेसिडेंट भी था। ये घटना बीती रात साढ़े 11 बजे की है।
पूरे दिन बारिश होने के कारण हुआ हादसा
आदित्य ने बताया कि कल (13 सितंबर) को पूरे दिन बरसात हुई थी। इसी के चलते बैंक मैनेजर अपने गाड़ी में विराज द्विवेदी को छोड़ने के लिए घर जा रहे थे। पुण्य श्रेय शर्मा का घर ग्रेटर फरीदाबाद स्थित ओमेक्स सिटी में है। जहां पर रात को विराज द्विवेदी को रोकना था और सुबह उन्हें किसी काम से दिल्ली निकलना था। लेकिन जैसे ही वह ओल्ड फरीदाबाद रेलवे अंडरब्रिज के पास आए तो वहां काफी पानी भरा हुआ था। यहां पर कोई भी बैरिकेडिंग नहीं लगी हुई थी।
पानी भरने से कार हुई लॉक
उन्होंने पानी से गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन पानी ज्यादा था। जिससे गाड़ी बंद हो गई और लॉक लग गया। इसके बाद गाड़ी में पानी भर गया। जिससे दोनों की मौत हो गई।
जब से पुल बना तब से भर रहा पानी
इलाके में रहने वाले लोगों ने बताया कि जब से पुल बना है तभी से यहां पानी भरने की समस्या है। ये कई दिनों तक भरा रहता है। हर बारिश में ये बात आम हो गई है। लोगों का कहना है कि अंडरपास पर किसी तरह की बैरिकेडिंग नहीं लगी थी। कहा जा रहा है कि गाड़ी चलाने वाले लोगों को इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनकी गाड़ी डूब जाएगी।