शंभू-खन्नौरी बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों को केंद्र सरकार ने मीटिंग का न्यौता दिया है। कृषि और किसान कल्याण विभाग के जॉइंट सेक्रेटरी प्रियरंजन शनिवार को खन्नौरी बॉर्डर पहुंचे। जहां उन्होंने आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को मीटिंग का न्योता दिया। यह मीटिंग 14 फरवरी को चंडीगढ़ में होगी।
मेडिकल सुविधा के लिए राजी हुए डल्लेवाल
मीटिंग का न्योता मिलने के बाद केंद्र के अधिकारियों ने किसानों को भूख हड़ताल खत्म करनने के लिए कहा है। पर डल्लेवाल सिर्फ मेडिकल सुविधा लेने के लिए राजी हो गए। जिसके बाद उन्हें ग्लूकोज चढ़ाया। आज डल्लेवाल का अनशन का 55वां दिन है।
केंद्र को किसानों की चिंता
प्रियरंजन ने कहा कि केंद्र को आमरण अनशन पर बैठे किसाने जगजीत सिंह डल्लेवाल की सेहत की चिंता है। हम यहां इसलिए आए हैं ताकि कोई रास्ता निकल सके। हमारी डल्लेवाल और दूसरे किसानों से अपील है कि वह अपनी भूख हड़ताल खत्म करें, पर किसानों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया है।
डॉक्टर डल्लेवाल को लेकर जता चुके हैं चिंता
आपको बता दें कि डॉक्टर कह चुके हैं कि 14 फरवरी तक डल्लेवाल मेडिकल सुविधा पर जिंदा नहीं रह सकते। उन्हें अपना आमरण अनशन तोड़ना होगा। जिस पर किसान नेता काका सिंह ने कहा कि वह डल्लेवाल को आमरण अनशन तोड़ने के लिए जोर डालेंगे और मेडिकल ट्रीटमेंट लें।