पंजाब के सरकारी स्कूलों में अब ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगी। किसानों ने सीएम भगवंत मान के साथ मीटिंग करने के बाद जालंधर के नेशनल हाईवे से धरना खत्म कर दिया है। वहीं नगर कीर्तन के लिए जालंधर में ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्ट प्लान जारी किया है। सुल्तानपुर लोधी को लेकर बिक्रम मजीठिया ने सीएम भगवंत मान पर FIR की मांग की है।
आज का इवेंट
जनसंख्या नियंत्रण पर विवादित बयान देने के मामले में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के खिलाफ मुजफ्फरपुर कोर्ट में सुनवाई होगी। बिहार विधानसभा सत्र के दौरान CM ने महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि, बाद में उन्होंने माफी मांग ली थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में दो चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।
राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों के लिए आज वोटिंग शुरू।
शुक्रवार की खबरें
किसानों ने खत्म किया धरना, सरकार से बनी सहमति
पंजाब के सीएम भगवंत मान से मुलाकात के बाद जालंधर में किसानों ने धरना खत्म करने का ऐलान किया है। सीएम ने किसानों को आश्वासन दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
CM भगवंत मान ने गवर्नर को लिखा लैटर
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को लैटर लिखकर विधानसभा से पास किए 5 बिलों को तुरंत मंजूरी देने की अपील की है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
जालंधर में निकलेगा नगर कीर्तन
जालंधर में श्री गुरु नानक देव जी के 554वें प्रकाश पर्व के संबंध में 25 नवंबर को निकाले जा रहे नगर कीर्तन के लिए ट्रैफिक पुलिस ने रूट प्लान जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
सुल्तानपुर लोधी गोलीकांड में CM भगवंत मान पर हो FIR - बिक्रम मजीठिया
सुल्तानपुर लोधी में गुरुद्वारा अकाल बुंगा में हुए गोली कांड पर शिरोमणि अकाली दल के सीनियर नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
चंडीगढ़ में करोड़ों रुपए लूट का आरोपी SI गिरफ्तार
बठिंडा के बिजनेसमैन से करोड़ों रुपए की लूट के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट ने सरेंडर कर दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब के सरकारी स्कूलों में लगेगी Online Attendance
पंजाब के स्कूलों में अब स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगी। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
पंजाब में इस दिन हो सकती है बारिश, तापमान गिरेगा, बढ़ेगी ठंड
पंजाब में अगले 4 दिनों में मौसम में काफी बदलाव देखने को मिलेगा। राज्य के कई जिलों में आने वाले दिनों में बारिश होने के आसार हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
राहुल गांधी करें बच्चे का नामकरण, लुधियाना की महिला ने पकड़ी जिद्द
लुधियाना की रहने वाली महिला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से अपने बच्चे का नामकरण करवाने की जिद्द पकड़ ली है। बच्चे के जन्म को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
कतर में मौत की सजा मिलने के बाद पूर्व नौसैनिकों की याचिका मंजूर
कतर में भारतीय नौसेना के 8 पूर्व अफसरों की मौत की सजा पर रोक लग सकती है। क्योंकि कतर की कोर्ट ने पूर्व अफसरों की याचिका को स्वीकार कर लिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
अफगानिस्तान ने भारत में एंबेसी बंद करने का किया ऐलान
अफगानिस्तान ने भारत में अपनी एंबेसी को बंद करने का ऐलान कर दिया है। अफगानी एंबेसडर ने 30 सितंबर को एक अक्टूबर से वह अपना काम-काज बंद करने को कहा था। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
आज का पंचांग
शनिवार 25 नवंबर 2023 को कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर अश्विनी नक्षत्र और वारियान योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो शनिवार को अभिजीत मुहूर्त 11 बजकर 46 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक रहेगा। राहुकाल सुबह 09:29 से 10:48 मिनट तक रहेगा। चंद्रमा मेष राशि में मौजूद रहेंगे।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आप अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखें और सबको साथ लेकर चलने की कोशिश में आप कामयाब रहेंगे। आवश्यक कार्य में आपको सहजता दिखानी होगी। आपकी कोई गलती परिवार के सदस्यों के सामने आ सकती है, जिसके लिए आपको माफी में मांगनी पड़ सकती है।
वृषभ (Taurus)
आज का दिन आपके लिए लेनदेन से संबंधित मामलों में अच्छा रहने वाला है। आपको किसी विदेश की यात्रा पर जाने का मौका मिलेगा और आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें, नहीं तो इससे आपको नुकसान होगा। व्यावसायिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है।
मिथुन (Gemini)
आज का दिन आपके लिए पद व प्रतिष्ठा बढ़ाने वाला रहेगा। वरिष्ठ सदस्यों का आपको पूरा सहयोग मिलेगा। आपकी बहुमुखी प्रतिभा से आज आप आगे बढ़ेंगे। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। किसी अजनबी पर भरोसा करने से आपको नुकसान होगा। नौकरी में कार्यरत लोगों को किसी दूसरी नौकरी का ऑफर आ सकता है।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए कोई बड़ी उपलब्धि लेकर आने वाला है। धार्मिक कार्यों पर आपका पूरा फोकस रहेगा। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से आपकी बेवजह कहासुनी हो सकती है, जिससे आपके गृहस्थ जीवन में भी समस्या उत्पन्न होगी। आपको बड़ों का सहयोग व समर्थन भरपूर मात्रा में मिलेगा। आप अपने डेली रूटीन में बदलाव करके अपने कुछ रुके हुए कामों को पूरा कर सकते हैं।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए किसी सीख व सलाह पर चलने से बचने के लिए रहेगा। आप आस्था व विश्वास से आगे बढ़ेंगे। आपके मान सम्मान में वृद्धि होगी। सभी के साथ आप सहजता दिखाएं। संतान के करियर को लेकर आप कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं,जिसमें आप जीवनसाथी से सलाह मशवरा आवश्य करें।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपके लिए सेवा क्षेत्र से जुड़कर नाम कमाने के लिए रहेगा। आपके स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहने की आवश्यकता है। यदि आपको किसी महत्वपूर्ण चर्चा में सम्मिलित होने का मौका मिले तो उसमें आप अपनी बात लोगों के सामने अवश्य रखें। स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या आज बढ़ सकती हैं।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। आप सबको साथ लेकर चलने की पूरी कोशिश करेंगे। निर्णय लेने की क्षमता बढ़ेगी। परिवार में आप अपनी जिम्मेदारियां को बखूबी निभाएंगे, जिससे आपके माता-पिता भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आपको अपने काम के लिए योजनाएं बनानी होगी।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए कार्य क्षमता में वृद्धि लेकर आने वाला है। आप किसी जोखिम भरे काम को ना करें नहीं तो समस्या हो सकती है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। सेवा क्षेत्र में आपकी पूरी रुचि रहेगी।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रहने वाला है। बुद्धि व विवेक से निर्णय लें तो आपके लिए बेहतर रहेगा। किसी पुराने मित्र से लंबे समय बाद आपकी मुलाकात होगी। व्यक्तिगत प्रदर्शन भी बेहतर रहेगा। आप अपनी कुछ जिम्मेदारियो को दूसरे पर ना टालें। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में बना रहेगा। आपका कोई पुराना मित्र आपके घर दावत पर आ सकता है।
मकर (Capricorn)
आज आप जल्दबाजी में कोई भी काम न करें। आपको व्यक्तिगत योजनाओं पर पूरा ध्यान देना होगा। करीबियों से आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। बड़ों के साथ आदर व सम्मान बनाए रखें। मेलजोल की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी अजनबी की बातों में ना आए नहीं तो वह आपका कोई नुकसान करा सकता है।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। आप कुछ नए संपर्क से भी आप आगे बढ़ेंगे। भाईचारे की भावना आपके मन में बनी रहेगी। सरकारी योजनाओ का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप कोई जरूरी जानकारी लीक ना होने दे। आप अपने मित्रों के साथ कहीं घूमने फिरने की योजना को बना सकते हैं।
मीन (Pisces)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। आपके घर किसी नए मेहमान का आगमन हो सकता है। आपके परिवार में अपनी जिम्मेदारियां को समय रहते निभाना होगा,अन्यथा रिश्तों में दरार पैदा हो सकती है। आप अपने रहन-सहन को सुधारने के लिए सुख सुविधाओं की वस्तुओं पर अच्छा खासा धन खर्च करेंगे।