बठिंडा के बिजनेसमैन से करोड़ों रुपए की लूट के मामले में बर्खास्त सब इंस्पेक्टर नवीन फोगाट ने सरेंडर कर दिया है। वह पिछले 4 महीने से फरार चल रहा था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सरेंडर करने के बाद पुलिस ने उसे 3 दिन की रिमांड पर ले लिया है और उसे 27 नवंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस साथियों के मिलकर बिजनेसमैन को लूटने का आरोप
नवीन फोगाट पर बठिंडा के बिजनेसमैन को साथी पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर उसे किडनैप और 1 करोड़ रुपए लूटने का आरोप लगा है। जब उसने इस घटना को अंजाम दिया था तो वह चंडीगढ़ के सेक्टर 39 में एडिशनल SHO के पद पर तैनात था।
जान से मारने की धमकी भी दी थी
आरोपी SI नवीन फोगाट और उसके साथी पुलिसकर्मियों वरिंदर और शिव कुमार ने बठिंडा के कारोबारी संजय गोयल से 2-2 हजार रुपए के नोट बदलने के नाम पर एक करोड़ रुपए की लूट की। पुलिस वाले संजय गोयल को किडनैप कर सुनसान जगह ले गए और फिर एनकाउंटर व ड्रग के केस में फंसाकर जिंदगी बर्बाद करने की धमकी दी थी।
चंडीगढ़ पुलिस ने 3 पुलिसकर्मियों पर दर्ज किया है मामला
चंडीगढ़ पुलिस ने इसके साथ-साथ दो पुलिसकर्मियों, इमिग्रेशन कंपनी के सर्वेस कौशल, गिल, जितेंद्र सहित प्रवीण शाह के खिलाफ एक करोड़ लूट का मामला दर्ज किया था।