पंजाब के स्कूलों में अब स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगी। शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट कर इसका ऐलान किया है। उन्होंने ट्वीट किया कि पंजाब शिक्षा क्रांति के तहत हमने एक और कीर्तिमान हासिल किया है।
दिसंबर से होगी शुरू
शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि पंजाब के 19 हजार सरकारी स्कूलों में ऑनलाइन अटेंडेंस लगेगी। यह दिसंबर महीने के मध्य से शुरू हो जाएगी। अब बच्चों के परिजनों को चिंता का डर नहीं है। अगर उनके बच्चे स्कूल में अबसेंट होंगे तो तुरंत उनके फोन पर अलर्ट मैसेज आ जाएगा जैसे कि प्राइवेट स्कूलों में होता है।
लोगों ने की तारीफ
शिक्षामंत्री के इस फैसले की सोशल मीडिया पर लोग तारीफ कर रहे हैं। लवजीत ग्रेवाल के नाम के यूजर ने लिखा कि यह एक शानदार पहल है। वहीं रवि गिल नाम की महिला यूजर ने लिखा कि यह एजुकेशन सिस्टम को बेहतर बनाने के लिए एक शानदार कदम है। इससे एक पॉजिटिव संकेत मिलेगा।