मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शुक्रवार को गवर्नर बनवारी लाल पुरोहित को लैटर लिखकर विधानसभा से पास किए 5 बिलों को तुरंत मंजूरी देने की अपील की है। गवर्नर को लिखे लेटर में उन्होंने कहा कि विधानसभा में पास किए गए 5 बिल गवर्नर के पास सहमति के लिए पेंडिंग में है। इनमें से 4 बिल इस साल 19 और 20 जून को हुए बजट सेशन की मीटिंग में पास किए गए थे।
इस कारण नहीं मिली मंजूरी
सीएम भगवंत मान ने कहा कि इससे पहले गवर्नर के साथ हुई बातचीत के दौरान उन्होंने जून 2023 में स्पीकर की तरफ से बुलाए गए विशेष विधानसभा सेशन पर संदेह जताया था। इसी कारण अभी तक बिलों को मंजूरी नहीं दी गई।
ये 5 बिल पड़े हैं पेंडिंग में
उन्होंने आगे कहा कि 5 बिल सिख गुरुद्वारा (संशोधन) बिल, 2023, पंजाब पुलिस (संशोधन) बिल, 2023, पंजाब ऐफीलीएटिड कॉलेज (सेवा की सुरक्षा) (संशोधन) बिल, 2023, पंजाब यूनिवर्सिटीज कानून (संशोधन) बिल, 2023 और पंजाब राज्य विजिलैंस कमीशन (रिपील) बिल, 2022 शामिल हैं, इसे मंजूर किया जाए।