ख़बरिस्तान नेटवर्क : किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को जालंधर से शिफ्ट कर दिया गया है। डल्लेवाल को अब पटियाला भेजा है। डल्लेवाल को 19 मार्च की देर रात पुलिस ने अपने हिरासत में लिया था। जिसके बाद उन्हें जालंधर के पिम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया था और उसके बाद उन्हें कैंट के रेस्ट हाउस में भेज दिया गया था।
किसानों ने हाईकोर्ट में दायर की याचिका
किसानों की गिरफ्तारी के बाद भारतीय किसान यूनियन के दोआबा अध्यक्ष गुरमुख सिंह ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। इस याचिका में उन्होंने कहा कि पुलिस ने बिना किसी नोटिस के और कारण बताए बिना किसानों को हिरासत में ले लिया है जो कि गैर कानूनी है और जल्द किसानों को रिहा किया जाए।
सोमवार तक मांगी स्टेटस रिपोर्ट
इस याचिका पर सुनवाई करते हुए पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले में पंजाब सरकार को नोटिस जारी किया है। इसके साथ ही पंजाब के डीजीपी गौरव यादव को इस मामले की सोमवार तक स्टेटस रिपोर्ट दायर करने के आदेश दिए हैं।
मीटिंग के बाद किसानों पर कार्रवाई
19 मार्च को किसानों की केंद्र के साथ मीटिंग बीते दिन बे-नतीजा रही। मीटिंग के बाद पंजाब पुलिस ने एक्शन लेते हुए बॉर्डर से किसानों के लगे टेंट उखाड़ दिए और 700 किसानों को पुलिस ने डिटेन कर लिया। पुलिस ने किसान नेता सरवन सिंह पंधेर, जगजीत सिंह डल्लेवाल को भी हिरासत में लिया।