ख़बरिस्तान नेटवर्क : फतेहगढ़ साहिब में किसानों की महापंचायत हुई। इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन एकता सिद्धूपुर के प्रधान जगजीत सिंह डल्लेवाल 131 दिनों बाद अपना आमरण अनशन तोड़ा। उन्होंने यह फैसला किसानों की तरफ से लगातार की जा रही अनशन तोड़ने के मांग पर लिया है।
एक तरफ न्योता, दूसरी तरफ बल का प्रयोग
जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि सरकार एक तरफ तो किसानों को मीटिंग का न्योता दे रही तो वहीं दूसरी तरफ रात में किसानों पर बल का इस्तेमाल करके उन्हें उठा रही है। केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान ने समस्या का समाधान होने का आश्वासन दिया था और मरण व्रत खत्म करने को कहा था। पर उन्होंने वादाखिलाफी और हमारा भरोसा तोड़ा।
किसानों का आंदोलन जारी रहेगा
डल्लेवाल ने आगे कहा कि जब तक किसानों की मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक कि आंदोलन जारी रहेगा। 4 मई को किसानों की केंद्र सरकार के साथ मीटिंग होनी है। इस मीटिंग में अगर मांगे नहीं मानी जाती हैं तो हम अपना विरोध और भी ज्यादा बड़े स्तर पर करेंगे।