सोशल मीडिया पर किसानों की एक वीडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में दावा किया जा रहा है कि किसानों को आंदोलन में शामिल होने के लिए कहा जा रहा है। इसे लेकर एक्स पर एक यूजर ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि एक व्यक्ति 40,000 विरोध प्रदर्शन में भाग लेने के लिए कह रहा है। जबकि दूसरा व्यक्ति उसे 35,000 रुपये की पेशकश कर रहा है।
यूजर का दावा- आंदोलन में जाने के लिए 40 हजार मांग रहा है किसान
यूजर ने लिखा कि कुर्सी पर बैठा आदमी वहां से जाना चाहता है क्योंकि वह उनसे कहता है कि वे देख सकते हैं कि उसका ट्रैक्टर बिल्कुल नया है। वह 40 हजार से कम कुछ भी नहीं लेगा। अब सवाल यह है कि इन किसानों को इतना पैसा कौन दे रहा है? पर सोशल मीडिया पर यूजर जो दावा कर रहा है यह वीडियो की असली सच्चाई नहीं है।
जानें क्या है वीडियो की सच्चाई
दरअसल सोशल मीडिया पर किसानों को लेकर जो वीडियो वायरल हो रही है वह पुरानी वीडियो है। यह एक पुरानी क्लिप है जिसमें एक किसान कह रहा है कि वह अपना ट्रैक्टर 37000 में एक मंडी अधिकारी को किराए पर देना चाहता है। जिसे सोशल मीडिया पर किसानी आंदोलन के साथ जोड़ा जा रहा है और लोगों में किसानों को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है।