जालंधर के शाहकोट इलाके में आज सुबह पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस को सूचना मिली थी कि दो लोग नशे की सप्लाई करने के लिए रेलवे स्टेशन के पास पहुंचे हुए हैं।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्हें घेरने की कोशिश की, लेकिन गैंगस्टरों ने पुलिस पर गोलियां चला दीं। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोलियां चलाईं, जिससे दोनों गैंगस्टर घायल हो गए।
हथियार और नशा बरामद
पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर सिविल अस्पताल में भर्ती कराया है। तलाशी में पुलिस को उनके पास से हथियार और नशा भी बरामद हुआ है।फिलहाल पुलिस इस मामले में और जांच कर रही है ताकि नशे की सप्लाई में शामिल अन्य लोगों का पता लगाया जा सके।
विदेश में बैठे गैंगस्टरों के इशारे पर काम करते थे आरोपी
एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि आरोपियों की पहचान नूरमहल के रहने वाले अजय उर्फ बाजा और लोहियां खास के रहने वाले लखविंदर सिंह के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि दोनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर जर्मनजीत सिंह और नवदीप सिंह के इशारे पर काम करते थे और फिरौती मांगते थे।
आरोपियों के अन्य लिंक का पता लगाया जा रहा
एसएसपी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ फिरौती, हत्या की कोशिश सहित अन्य कई जघन्य आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब आरोपियों के अन्य लिंक और मामलों का पता लगाने में जुटी है।