ख़बरिस्तान नेटवर्क : देश में मानसून पूरी तरह से एक्टिव हो चुका है। जिस कारण देश के कई राज्यों में भारी बारिश देखने को मिल रही है। वहीं सभी नदियां भी उफान पर हैं और कई जगहों पर बाढ़ की समस्या तक आ चुकी है। इसी के चलते मध्य प्रदेश (एमपी) की सरकार ने कुछ जिलों में बारिश को देखते हुए स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी का ऐलान कर दिया है।
बालाघाट में 2 दिन रहेंगे स्कूल बंद
एमपी के बालाघाट में इस कदर बारिश हो रही है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह जलभराव देखने को मिल रहा है। इसी कारण 2 दिन स्कूलों में छुट्टी का फैसला किया गया है। ताकि स्कूली बच्चों के साथ कोई अनहोनी घटना न हो सके। वहीं नर्मदा नदी का जलस्तर भी वार्निंग लेवल को क्रॉस कर चुका है।
इन जिलों में स्कूल-आंगनवाड़ी बंद
वहीं लगातार बारिश को ध्यान में रखते हुए जबलपुर, उमरिया, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट और अनूपपुर के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में छुट्टी करने का फैसला लिया गया है। मंडला में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है। वहीं सुरपन, बंजर सहित कई नदियां बारिश के कारण उफान पर हैं।