ख़बरिस्तान नेटवर्क : अमृतसर के गोल्डन टेंपल से एक वीडियो सामने आई है, जिसे देख आपका भी दिल पसीज जाएगा। क्योंकि एक परिवार ने अपने 7 साल के बच्चे को अकेला छोड़कर वापिस चला गया। यह घटना बीते दिन रविवार ढाई बजे की बताई जा रही है। इसकी सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।
सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि एक परिवार गोल्डन टेंपल के द्वार पर पहुंचता है। इस दौरान उनके साथ बच्चा भी मौजूद रहता। लेकिन थोड़ी देर बाद ही वह बिना परिक्रमा किए ही चले जाते हैं। जब सुरक्षा में तैनात सेवादारों की बच्चे पर नज़र पड़ी तो उसके घर का पता पूछा।
पर बच्चा काफी ज्यादा घबराया हुआ था और सवालों का जवाब भी नहीं दे पा रहा था। जिसके बाद प्रशासन ने बच्चे को अमृतसर के पिंगलवाड़ा के सौंप दिया। क्योंकि पिंगलवाड़ा में बेसहारा और असहाय बच्चों को पाला जाता है।