ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में पानी की समस्या हल न होने से परेशान इलाका निवासियों ने मकसूदां फ्लाईओवर को जाम कर दिया है। जिस कारण राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि पिछले 4 महीने से पीने का पानी नहीं मिल रहा है। जिससे परेशान होकर उन्होंने रास्ता जाम करने का फैसला किया है।
इलाका निवासियों ने कहाकि पिछले 4 महीन से पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है। जहां पानी या तो आता नहीं है, लेकिन अगर आता है तो काफी कम मात्रा में आ रहा है। ऐसे में पानी की समस्या को लेकर लोग काफी परेशान है। पीने के पानी के साथ ही सीवरेज की भी समस्या है। जब तक उनकी समस्या का हल नहीं हुआ तब तक धरना जारी रहेगा।
इलाका निवासियों ने नहर की दीवार को बनाने का भी मुद्दा उठाया है। उनका कहना है कि अगर दीवार ना बनी तो पानी उनके इलाके में आ सकता है और इलाके में बाढ़ के हालात बन सकते है। इसलिए हम आज यह प्रदर्शन कर रहे हैं और हमारी मांगों को जल्द पूरा किया जाए।
वार्ड नंबर 82 के अधीन आते भगत सिंह कालोनी सहित आसपास के इलाका निवासियों ने परेशान होकर आज धरना लगा दिया है। वहीं वार्ड की महिला पार्षद ने कहा कि पानी की समस्या से निजात दिलाने के लिए बोर करवाया गया था और मोटर लगवाने का काम शुरू करवाया गया था। इस दौरान मंजीत सिंह लक्खा ने मोटर लगाने के विरोध करने के बाद काम को रोक दिया गया। इसी को लेकर आज पार्षद सहित लोगों द्वारा रोष प्रदर्शन किया जा रहा है।
थाना इंचार्ज का कहना है कि इलाका निवासियों की पानी की समस्या है। मामले को लेकर नगर निगम मेयर विनीत धीर कुछ देर में पहुंच रहे है, जल्द इलाका निवासियों की समस्या को हल करवा दिया जाएगा। इलाका निवासियों के धरना लगाए जाने से गाड़ियों की लंबी लाइनें लग गई है। राहगीर काफी परेशान दिखाई दे रहे है। लोगों ने फ्लाईओवर को दोनों ओर से बंद कर दिया गया है।