ख़बरिस्तान नेटवर्क : जालंधर में आदमपुर के गांधी नगर में रविवार रात एक घर पर पेट्रोल बम से हमला किया गया था। अब इस मामले पर डीआईजी नवीन सिंगला का बयान सामने आया है। पुलिस ने कहा कि तीन आरोपियों ने पेट्रोल बम बनाकर घर पर हमला किया है, परिवार के साथ पूछताछ की जा रही है। फिलहाल फिरौती, व पुरानी रंजिश का मामला सामने नहीं आया है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बाइक पर आए थे आरोपी
घटना की वीडियो भी सामने आई है, जिसमें आरोपी घर पर पेट्रोल बम में पहले आग लगाते हैं और उसके बाद घर पर फेंकते हैं। आरोपियों ने 2 बार पेट्रोल बम से घर पर हमला किया है। घटना में कोई भी व्यक्ति जख्मी नहीं हुआ है, लेकिन घर के बाहर और भीतर काफी नुकसान हुआ है।
सुबह उठने पर पता चला
घर के मालिक हंसराज की पत्नी परमिंदर कौर ने बताया कि परिवार में उनके बेटे-बेटी विदेश में रहते हैं और वह अपने छोटे बेटे सुमित कुमार के साथ इसी घर में रहते हैं। सुबह जब परिवार के लोग उठे तो देखा कि घर के अंदर कांच के टुकड़े बिखरे पड़े थे और मुख्य गेट पर जलने के निशान थे।