होशियारपुर जिले के दसूहा में मिनी बस और कार के बीच भयानक टक्कर में अब तक एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई और कई दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दसूहा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। वही इस हादसे को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गहरा दुख व्यक्त किया है।
बस हादसे पर भगवंत मान ने जताया दुख
भगवंत मान ने दुख जताते हुए कहा कि आज जिला होशियारपुर के दसूहा के गांव सगरा में बड़ा हादसा हो गया है, जहां यात्रियों से भरी एक निजी मिनी बस और कार की टक्कर हो गई। जिसमें कई लोगों की दुखद मौत की सूचना मिली है और कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। प्रशासन को घायलों की तुरंत मदद करने के लिए कहा गया है और वह लगातार प्रशासन के संपर्क में हैं।
दसूहा-हाजीपुर रोड पर हुआ था हादसा
यह हादसा आज सुबह दसूहा-हाजीपुर रोड पर अड्डा सगरां के पास हुआ। इस दौरान बस में कुल 39 यात्री सवार थे। मरने वालों में मां और बेटी भी शामिल हैं। जिनकी पहचान रज्जू बाला बेटी अशरफ अली और मीना पत्नी अशरफ अली निवासी बुड्ढा मल के रूप में हुई है।हादसे के बाद मौके पर मची चीख-पुकार मच गई।