पंजाब के अबोहर में सोमवार सुबह एक कपड़ा व्यापारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान संजय वर्मा के रूप में हुई है, जो न्यू वियरवेल शोरूम के मालिक थे। इस हमले की जिम्मेदारी लॉरेंस गैंग ने ली है। वही बता दे कि संजय वर्मा पर उस समय हमला किया गया जब वह अपने शोरूम के बाहर गाड़ी से उतर रहे थे। बाइक सवार बदमाशों ने उन पर फायरिंग की और इसके बाद बाइक छीनकर भाग गए। कुछ दूरी पर जाकर उन्होंने बाइक खड़ी की और गाड़ी में फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
इस घटना का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बदमाशों को वारदात को अंजाम देते हुए देखा जा सकता है।सूचना मिलते ही पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं। गुस्साए व्यापारियों ने मार्केट बंद कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
लॉरेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी
लॉरेंस गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। आरजू बिश्नोई नाम के एक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट में लिखा गया है कि संजय वर्मा उनके दुश्मनों को सपोर्ट करते थे और इसलिए उन्हें मार दिया गया। हालांकि खबरिस्तान न्यूज नेटवर्क इस पोस्ट की पुष्टि नहीं करता।

लॉरेंस गैंग के सदस्यों द्वारा लिखी गई इस पोस्ट में उन्होंने अबोहर में कपड़ा व्यापारी संजय वर्मा की हत्या की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया है कि संजय वर्मा को किसी मामले को लेकर कॉल किया गया था, लेकिन उन्होंने पहचानने से मना कर दिया, जिसके बाद उन्हें मार दिया गया। पोस्ट में यह भी कहा गया है कि संजय वर्मा उनके दुश्मनों को सपोर्ट करते थे, और जो भी उनके खिलाफ जाएगा उसे "मिट्टी में मिला दिया जाएगा"। गिरोह के सदस्यों ने अपनी हरकतों की जिम्मेदारी लेने का दावा किया है, चाहे वह हत्या का मामला हो या किसी अन्य अपराध का।
संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी
बता दे कि संजय वर्मा की छाती पर गोलियां लगी हैं। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है । संजय पर गोलियां क्यों चलाई गईं, इसकी जांच की जा रही है। जल्दी आरोपी पकड़ लिए जाएंगे।
बड़े सरकारी अधिकारी और नेता कपड़े सिलवाते
न्यू वियरवेल कपड़ों की बहुत मशहूर दुकान है, जिसके ग्राहक न केवल भारत में बल्कि विदेशों में भी हैं। दिलचस्प बात यह है कि कई बड़े सरकारी अफसर और नेता भी यहां कपड़े सिलवाते हैं। संजय वर्मा को लोग उन्हें उनके फैशन की समझ, कपड़ों की अच्छी क्वालिटी और ग्राहकों से अच्छे व्यवहार के लिए जानते थे।