पंजाब के अबोहर में आज सुबह ऑर्बिट कंपनी की बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक नीलू बहादुर की मौत हो गई। पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने केस दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है ।
नीलू बहादुर निवासी बहादुरखेड़ा रूहेडियांवाली में विवाहित अपनी बेटी के घर किसी रिश्तेदार की मौत होने पर रात को आया था। लेकिन जैसे ही वह उसके घर से बाइक पर सवार होकर घर वापस जाने के लिए निकला। अबोहर से बठिंडा की ओर जा रही बस की चपेट में आ गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
मृतक के बेटे ने पुलिस को बयान दर्ज करवाए कि उसका पिता मेहनत मजदूरी करता था। कल रात उसकी बहन के घर आया हुआ था कि आज सुबह हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।