पंजाब के अबोहर शहर में मशहूर कपड़ा कारोबारी के मालिक की उनकी दुकान के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और कारोबारी समुदाय में काफी गुस्सा है। जानकारी के अनुसार, जैसे ही संजय अपनी कार पार्क कर रहे थे, तभी बाइक सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं और मौके से फरार हो गए।
गंभीर रूप से घायल संजय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।बताया जा रहा है कि हमलावर पहले से ही दुकान के आसपास मौजूद थे और संजय के आने का इंतजार कर रहे थे। पुलिस ने मौके से चार से पांच खोखे बरामद किए हैं और शुरुआती जांच में इस मामले का गैंगस्टर कनेक्शन लग रहा है।
घटना के बाद मौके से फरार हुए आरोपी
जिस बाइक पर हमलावर आए थे, वह भी चोरी की बताई जा रही है और उसकी नंबर प्लेट पंजाब की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल मौके पर ही छोड़ गए और दूसरी मोटरसाइकिल छीनकर फरार हो गए।
जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि उक्त शोरूम कुर्ते-पायजामें को लेकर काफी मशहूर है। इस नामी फर्म को संजय और जगत नाम के दो भाई चलाते थे। संजय की हत्या से व्यापारियों में भारी रोष है। बड़ी संख्या में व्यापारी अस्पताल में प्रदर्शन कर रहे हैं और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है।