राजस्थान में सुबह-सुबह बच्चों से भरी स्कूल बस हादसे का शिकार हो गई। जिसमें 2 बच्चों की मौत हो गई है। जबकि 9 बच्चे बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं और उन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद बच्चों के परिजन और स्कूल मैनेजमैंट के लोग मौके पर पहुंचे।
कुत्ते के सामने आने से पलटी बस
बताया जा रहा है कि सुबह साढ़े 7 बजे फलौदी में स्कूली बस बच्चों को लेकर जा रही थी। इस दौरान रणीसर गांव के पास अचानक बस के सामने कुत्ता आ गया। जिसे देखकर बस के ड्राइवर ने बस को घुमाने की कोशिश की और वह पलट गई। जिस कारण बस में बैठे स्कूली बच्चे जख्मी हो गए।
2 मासूमों की हुई मौत
जख्मी हालत में बच्चों को तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों ने 2 बच्चों को मृत घोषित कर दिया है। मौत की खबर सुनकर बच्चों के परिजन बिलख पड़े। वहीं बाकी बच्चों का ईलाज जारी है