पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब ज़िले में स्थित मलोट में बच्चों से भरी दो स्कूल वैनों में आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वैन के अगले हिस्से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी का जानी नुकसान नहीं हुआ और स्कूली बच्चे बाल-बाल बच गए।
वैन की आगे की खिड़कियां टूटी
जानकारी के अनुसार मलोट के गांव अबुलखुराना में नेशनल हाईवे की सर्विस लेन पर प्राइवेट स्कूल वैन आपस में टकरा गईं। इस हादसे में वैन की आगे की खिड़कियां भी टूट गई हैं। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि दुर्घटना के लिए कौन जिम्मेदार है, लेकिन सौभाग्य से बच्चों को वैन से सुरक्षित निकाल लिया गया।