राजस्थान के राजसमंद में आज स्कूली बच्चों से भरी एक बस पलट गई। इस दौरान 3 बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और 25 बच्चे घायल हो गए । हादसे की सूचना मिलते ही स्कूल प्रबंधन, पुलिस प्रशासन और बच्चों के परिजनों में अफरातफरी मच गई। हादसा करीब 10 बजे का बताया जा रहा है।
3 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत
जानकारी के स्कूल के 60 बच्चे पिकनिक टूर पर रविवार सुबह गांव से निकले। बस गढ़बोर से देसूरी की तरफ जा रही थी, तभी देसूरी नाल में पंजाब मोड़ पर बस बेकाबू होकर पलट गई। हादसे में 3 स्टूडेंट्स की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का करण बस के ब्रेक फेल होना बताया जा रहा है।
हादसे में 25 बच्चे हुए घायल
इस हादसे में करीब 25 बच्चे घायल हुए है, जिसमें से 11 को चारभुजा (राजसमंद) हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है और 14 घायलों को दूसरे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। बता दें कि राछिया (आमेट, राजसमंद) के महात्मा गांधी स्कूल के बच्च पाली जिले के परशुराम महादेव मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। लेकिन पंजाब मोड घाटी में बस बेकाबू होकर पलट गई और यह हादसा हो गया।