बरनाला के महल कलां में स्कूली बच्चों को ले जा रही एक बस अचानक अनियंत्रित होकर खेतों में पलट गई। इस हादसे में बस कंडक्टर की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि स्कूली बच्चों को बचा लिया गया। मृतक युवक की पहचान अमृतपाल सिंह (30) पुत्र जगदेव सिंह के रूप में हुई है। यह स्कूल बस महल कलां के एक निजी स्कूल की बताई जा रही है।
इस मौके पर बस चालक ने बताया कि वह कलाल माजरा से बच्चों को छोड़कर गाव जा रहा था। उसने बताया कि रास्ते में सिंगल रोड पर एक तेज़ रफ़्तार गाड़ी आ गई, जिससे किसी दूसरे वाहन को रास्ता देते समय बस पलट गई। उसने बताया कि बस में लगभग 55 बच्चे सवार थे। उसने बताया कि कंडक्टर खिड़की पर खड़ा था और बस पलटने से उसकी मौत हो गई। उसने बताया कि सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।