बेंगलुरु में NGO ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) और एमनेस्टी इंटरनेशनल के ऑफिस पर ईडी की टीम ने रेड की है। इस दौरान कर्मचारियों के घरों की तलाशी भी ली गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमैंट एक्ट के उल्लंघन को लेकर यह कार्रवाई की गई है।
अमेरिकी अरबपति का है NGO
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह NGO अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस का है। एमनेस्टी और ह्यूमन राइट्स वॉच (HRW) पर ओपन सोरोस फाउंडेशन (OSF) से फंडिंग मिलने का आरोप है। इसी मामले को लेकर ईडी की टीम जांच कर रही है। जॉर्ड सोरोस उस समय चर्चा में आए थे जब उन्होंने पीएम मोदी को अलोकतांत्रिक कह दिया था।
1999 में सोरोस फाउंडेशन की हुई थी एंट्री
92 साल के जॉर्ज सोरोस दुनिया के सबसे अमीर लोगों में से एक हैं। सोरोस एक यहूदी हैं, जिस वजह से सेकेंड वर्ल्ड वॉर के समय उन्हें अपना देश हंगरी छोड़ना पड़ा था। सोरोस की संस्था ‘ओपन सोसाइटी फाउंडेशन’ ने 1999 में पहली बार भारत में एंट्री की। 2016 में भारत सरकार ने देश में इस संस्था के जरिए होने वाली फंडिंग पर रोक लगा दी।