जालंधर में ईडी की टीम ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के खिलाफ एक्शन लेते हुए 73 बैंक अकाउंट्स और 26 लग्जरी गाड़ियों को जब्त कर लिया है। जिसकी कीमत 178.12 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इतना ही नहीं ईडी ने व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के साथ-साथ बिग बॉय टॉयज समेत अन्य के खिलाफ भी यह कार्रवाई की है।
हाई रिटर्न का वादा देकर फंसाया
ED की जांच में सामने आया था कि व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने दूसरी कंपनियों के साथ मिलकर अलग-अलग निवेशकों को फंसाया। उन्हें क्लाउड पार्टिकल्स बेचने और उन पार्टिकल्स को वापस लीज पर देने (SLB मॉडल) की आड़ में ज्यादा रिटर्न देने की बात कही थी। जबकि इसके लिए उनके पास कोई इन्फ्रास्ट्रक्चर नहीं था।
इन लग्जरी गाड़ियों को किया जब्त
ED ने कंपनी की जिन गाड़ियों को जब्त किया है उसमें, 2 जी-वैगन, एक्सयूवी लेक्सेस, रेंज रोवर, रूबिकॉन, ऑडी आर 8, रेंजर रोवर समेत अन्य स्पोर्ट्स लग्जरी गाड़ियां शामिल हैं। इन सभी गाड़ियों की कीमत करोड़ों में हैं। जिससे यह माना जा रहा है कि ईडी की जालंधर में सबसे बड़ी कार्रवाई है।
2024 में कंपनी संबंधित संस्थाओं की तलाशी ली गई थी
व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड ने शेल कंपनियों के माध्यम से सैकड़ों रुपए के फंड इक्ट्ठा किया। जिसके संपत्तियों में निवेश के माध्यम से आगे डायवर्ट किया। इससे पहले PMLA 2002 के प्रावधानों के तहत 26 नवंबर 2024 को व्यूनाउ मार्केटिंग सर्विसेज लिमिटेड और संबंधित संस्थाओं के विभिन्न परिसरों में तलाशी भी ली गई थी।