दिवाली से कई दिन पहले ही अमेरिका के आइकॉनिक टाइम्स स्क्वायर (Times Square) पर दिवाली सेलिब्रेशन का अद्भुत नजारा देखने को मिला। दरअसल, न्यूयॉर्क में भारत ने ट्वीट किया कि भारतीय अमेरिका समुदाय और अमेरिकी मित्र दिवाली मनाने के लिए न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर पर एक साथ शामिल हुए हैं। जिसकी वीडियो और तस्वीरे भी सामने आई है।
इस संबंध में भारत ने न्यूयॉर्क में टाइम्स स्क्वायर पर दिवाली के जीवंत उत्सव को लेकर ट्वीट किया, जहां भारतीय अमेरिकी समुदाय और उनके अमेरिकी मित्र उत्सव मनाने के लिए एक साथ आए। इस कार्यक्रम ने उत्सवी माहौल में अलग-अलग समुदायों के बीच सांस्कृतिक संबंधों और एकता पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रपति चुनाव से पहले पड़ रही दिवाली धूमधाम से मनाकर राजनेता प्रभावशाली भारतीय-अमेरिकियों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करना चाहते हैं। ‘टाइम्स स्क्वायर’ में रात के समय होने वाले इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गीतों पर नृत्य किया जाएगा और मेहमानों को भारतीय व्यंजन परोसे जाएंगे।
राष्ट्रपति चुनाव के मुख्य प्रतिद्वंद्वी हैरिस और ट्रंप दोनों अपने-अपने आवास पर भारतीय समुदाय को संबोधित भी कर सकते हैं। वहीं राष्ट्रपति बाइडन की भी ऐसा करने की उम्मीद है।
काफी धूम-धाम से किया जा रहा सेलिब्रेट
आपको बता दें कि बीते कुछ सालों में अमेरिका में भारतीय पर्व दिवाली को काफी अच्छे तरीके से सेलिब्रेट किया जा रहा है। यहां कैलिफोर्निया का डिजनीलैंड हो या फिर न्यूयॉर्क का मशहुर टाइम्स स्क्वायर, हर जगह इस वक्त दिवाली की धूम मची दिख रही है। इतना ही नहीं व्हाइट हाउस में भी दिवाली मनाई जाता रही है।