गुड मॉर्निंग जी।
पंजाब में 1 अक्टूबर से स्कूलों का समय बदला
पंजाब के स्कूलों का समय 1 अक्टूबर यानी मंगलवार से बदल जाएगा। सभी सरकारी प्राइवेट और मान्यता प्राप्त स्कूल सुबह 8.30 बजे शुरू होंगे और दोपहर 2.30 बजे छुट्टी होगी। पढ़ें पूरी खबर
अस्पताल से छुट्टी मिलते ही सीएम मान ने बुलाई मीटिंग
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान अस्पताल से छुट्टी मिलते ही एक्शन मोड में नजर आ रहे है। सीएम मान ने 5 बजे अपने आवास पर बैठक बुलाई है। पढ़ें पूरी खबर
गुरदासपुर के रिहायशी एरिया में दिखा तेंदुआ
गुरदासपुर में एक बार फिर से तेंदुआ देखा गया है। जिससे इलाके में दहशत पैदा हो गई है। इस बार तेंदुआ कादियां में देखा गया है। घटना की जानकारी कालोनी में रहने वाले व्यक्ति ने दी है। पढ़ें पूरी खबर
बीबी जागीर कौर को श्री अकाल तख्त साहिब का नोटिस
श्री अकाल तख्त साहिब ने बीबी जागीर कौर को नोटिस जारी किया है। बीबी जागीर कौर के खिलाफ आ रही शिकायतों को लेकर यह नोटिस जारी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
तमिलनाडु के CM MK स्टालिन ने बेटे को बनाया डिप्टी सीएम
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने अपने बेटे उदयनिधि स्टालिन को डिप्टी सीएम बनाया है। वहीं, कैबिनेट में फेरबदल भी किया गया है। पढ़ें पूरी खबर
भाषण देते बेहोश हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे
जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए मंच पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तबीयत खराब हो गई। खड़गे कल कठुआ में जाने गंवाने वाले कॉन्स्टेबल को श्रद्धांजलि दे रहे थे। पढ़ें पूरी खबर
जालंधर में 4 अक्टूबर को बंद का ऐलान
पंजाब में पंचायत चुनाव के ऐलान के बाद तारीखों को लेकर लेकर विरोध होना शुरू हो गया है। श्री गुरु रविदास टाइगर फोर्स के अध्यक्ष जस्सी तलहन ने कहा कि पंजाब में पंचायत चुनाव की तारीख को बदला जाए। पढ़ें पूरी खबर
WhatsApp पर एक्शन, दर्ज हुई FIR
WhatsApp जो एक पॉपुलर मैसेजिंग ऐप है। आजकल कौन नहीं इसका इस्तेमाल करता। भारत में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल कर रहे है। पढ़ें पूरी खबर
पंजाब में 3 महीने तक रद्द रहेंगी ये 22 ट्रेनें
पंजाब में भारतीय रेलवे की तरफ से करीब 3 महीने के लिए 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को सर्दी और कोहरे के मद्देनजर अलग अलग रूट पर अप-डाउन के कारण रद्द करने की घोषणा की है। पढ़ें पूरी खबर
डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम ने फिर मांगी पैरोल
हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, अब इससे पहले डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने 20 दिन की पैरोल की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर
आज का पंचांग
30 सितंबर 2024 को आश्विन माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि है। इस तिथि पर पूर्व फाल्गुनी नक्षत्र और शुभा योग का संयोग रहेगा। दिन के शुभ मुहूर्त की बात करें तो सोमवार को अभिजीत मुहूर्त 11:47-12:34 मिनट तक रहेगा। राहुकाल 07: 45-09 :14 मिनट तक रहेगा।
आज का राशिफल
मेष (Aries)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। नौकरी में आपके प्रयास बेहतर रहेंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी के साथ कुछ रोमांटिक समय व्यतीत करेंगे। आपको किसी काम को लेकर बाहर जाना पड़ सकता है और परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती हैं।
वृष (Taurus)
आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है, जो लोग आयात निर्यात का व्यवसाय करते हैं, उन्हें अपने व्यवसाय से बेहतर रिजल्ट मिलने वाले हैं। आपको किसी नए काम को करके खुशी होगी, लेकिन आप अपनी पारिवारिक जिम्मेदारियों को निभाने की भी पूरी कोशिश करें। छोटे बच्चों के लिए आप कोई उपहार लेकर आ सकते हैं।
मिथुन (Gemini)
आज आपको अपने खर्चों को लेकर सावधान रहना होगा। आपके बढ़ते खर्च आपको परेशान करेंगे। आपकी इनकम तो अच्छी रहेगी, लेकिन खर्च बढ़ने से आप उस इनकम का इतना मजा नहीं ले सकेंगे। आपको कुछ टेंशन रहने वाली है। आपके सहयोगी कामों में आपका पूरा साथ देंगे। आपके विरोधी आपको परेशान करने की कोशिश करेंगे।
कर्क (Cancer)
आज का दिन आपके लिए पैतृक संपत्ति मिलने से खुशी होगी। नौकरी को लेकर आप कोई महत्वपूर्ण कदम उठा सकते हैं और आपके बॉस आपके कामों से खुश रहेंगे। आपको किसी नई नौकरी के मिलने की भी संभावना है। परिवार में कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलना होगा।
सिंह (Leo)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। कलात्मक क्षेत्र से आप जुड़े रहेंगे। आप जोश से भरपूर रहने के कारण कामों को आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपके पिताजी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है। आर्थिक मामलों में आपको सावधान रहना होगा।
कन्या (Virgo)
आज का दिन आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि लेकर आने वाला है। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आप अपने भविष्य को लेकर प्लानिंग कर सकते हैं। आपकी संतान के व्यवहार में आपको कुछ बदलाव नजर आएगा, जिसे आप नजरअंदाज ना करें, नहीं तो बाद में आपके लिए समस्या बन सकता है।
तुला (Libra)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आपको कोई पुरस्कार मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। परिवार के सदस्यों के साथ आप किसी घूमने फिरने जाने की प्लानिंग कर सकते हैं। माताजी आपको कोई काम को लेकर जरूरी सलाह दे सकती हैं।
वृश्चिक (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आपके परिवार में सदस्यों की ओर से कोई खुशखबरी प्राप्त हो सकती है। नौकरी में यदि आपको समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपके परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन होने से पार्टी हो सकती है। आपको अपने कामों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है।
धनु (Sagittarius)
आज का दिन आपकी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। धन बढ़ाने पर आपका पूरा ध्यान रहेगा। आपकी धार्मिक कार्यों के प्रति काफी रुचि रहेगी। सरकारी क्षेत्रों में आपको अच्छा लाभ मिलने की संभावना है, जो लोग नौकरी को लेकर परेशान चल रहे हैं, वह बदलाव कर सकते हैं। आपका कोई कानूनी मामला यदि आपको लंबे समय से परेशान कर रहा था, तो वह भी आपको खुशी देगा।
मकर (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहने वाला है। आपको अपने आसपास रह रहे शत्रुओं से सतर्क रहने की आवश्यकता है। आपके विरोधी आपके कामो में रोड़ा अटकाने की कोशिश करेंगे। परिवारिक जीवन में चल रही समस्याओं से आपको काफी हद तक राहत मिलेगी। आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी छोटी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।
कुंभ (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए तरक्की दिलाने वाला रहेगा। आपको बिजनेस में कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देना है। मामा पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। नौकरी में लोगों को किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती है। विद्यार्थियों कहीं बाहर से पढ़ाई कर सकते हैं। आपको अपने किसी मित्र से कोई पारिवारिक समस्या को लेकर बातचीत नहीं करनी है।
मीन (Pisces)
मीन राशि के जातकों के लिए आज का दिन किसी नए काम को करने से बचने के लिए रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज का दिन आनंदमय रहने वाला है। आप अपने साथी के साथ घूमने फिरने का कोई भी मौका हाथ से जाने नहीं देंगे।