पंजाब में भारतीय रेलवे की तरफ से करीब 3 महीने के लिए 22 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। उत्तर रेलवे ने इन ट्रेनों को सर्दी और कोहरे के मद्देनजर अलग अलग रूट पर अप-डाउन के कारण रद्द करने की घोषणा की है। रद्द की गई सभी ट्रेन जम्मू, पंजाब, हिमाचल, चंडीगढ़, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश के लिए चलती हैं।
बदलते मौसम के कारण लिया फैसला
आने वाले समय में मौसम बदलने के कारण राज्य में कोहरा बढ़ जाएगा, जिसके कारण ये फैसला लिया गया है। कई यात्रियों ने अपनी टिकट पहले ही बुक करवानी शुरू कर दी है, इससे वेटिंग लिस्ट अभी से ही आसमान छू रही है।
ये ट्रेनें रहेंगीं रद्द
ट्रेन का नाम /ट्रेन नंबर/ कब से कब तक
- चंडीगढ़ अमृतसर सुपर फास्ट (12241) दिसंबर से 28 फरवरी
- अमृतसर चंडीगढ़ सुपर फास्ट (12242) 2 दिसंबर से 3 मार्च
- कालका से श्री माता वैष्णो देवी कटरा (14503) 3 दिसंबर से 28 फरवरी
- श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कालका एक्सप्रेस (14504) 4 दिसंबर से 1 मार्च
- अमृतसर से नंगल डैम (14505) 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- नंगल डैम से अमृतसर एक्सप्रेस (14506) 2 दिसंबर से 1 मार्च
- ऋषिकेश से जम्मू तवी (14605) 2 दिसंबर से 24 फरवरी
- जम्मू तवी से ऋषिकेश एक्सप्रेस ( 14606) 1 दिसंबर से 23 फरवरी
- लाल कुआं और अमृतसर एक्सप्रेस (14615) 7 दिसंबर से 22 फरवरी
- लाल कुआं से अमृतसर एक्सप्रेस (14616) 7 दिसंबर से 22 फरवरी
- पूर्णिया कोर्ट से अमृतसर एक्सप्रेस (14617) 3 दिसंबर से 2 मार्च
- पूर्णिया कोर्ट जनसेवा एक्सप्रेस (14618) 1 दिसंबर से 28 फरवरी
- चंडीगढ़ फिरोजपुर एक्सप्रेस, (14629) 2 दिसंबर से 1 मार्च
- चंडीगढ़ सतलुज एक्सप्रेस (14630) 1 दिसंबर से 28 फरवरी तक रद्द रहेगी।