जालंधर: सारे देश ने देर रात को नए साल का जश्न मनाया है। वहीं नए साल के जश्न के चलते शहर के सारे मंदिर- गुरुद्वारों और 100 से ज्यादा रेस्टोरेंट्स में जश्न का माहौल रहा। इसके अलावा पुलिस ने भी जगह-जगह शरारती अनसरों को लेकर नाकेबंदी की थी। इस दौरान सिख युवक पर पुलिस को टिप्पणी करना महंगा पड़ गया।
नाके पर हुआ हंगामा
सिख युवक ने पुलिस पर टिप्पणी कर दी जिसके बाद नाके पर काफी देर तक हंगामा रहा। पुलिस अधिकारियों ने बीच में आकर मामला शांत करवाया और युवकों को शांतिपूर्वक घर में भेजा। इसके अलावा नए साल को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर संदीप शर्मा ने बताया कि शहर की सुरक्षा के लिए करीब 800 से ज्यादा मुलाजिम तैनात किए गए हैं।
50 से ज्यादा स्थानों पर नाकाबंदी
पुलिस ने कुल 50 से ज्यादा प्वॉइंट नोट कर लिए हैं। इन प्वाइंट्स पर नाकाबंदी के अलावा बाकी सुरक्षा के प्रबंध भी किए जाएंगे। इनमें से सबसे प्रमुख जगहें कुछ इस तरह है जैसे पीपीआर मार्केट, मॉडल टाउन, हवेली, क्यूरो मॉल, आदर्श नगर के साथ-साथ शहर के अलग-अलग हिस्सों में पुलिस का ध्यान रहेगा क्योंकि इन जगहों पर लोग अपने परिवार के साथ घूमने के लिए जाते हैं।