पंजाब - चंडीगढ़ में ठंड का कहर बढ़ता जा रहा है । पंजाब में ठंड के कारण 3 लोगों की मौत हो गई है। वहीं चंडीगढ़ में गिरते तापमान और कोहरे की चादर के बीच हार्ट अटैक का खतरा बढ़ता जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि ठंड के मौसम में खासतौर पर बुजुर्गों और पहले से बीमार लोगों को सतर्कता बरतने की जरूरत है। ठंड के कारण शरीर में कई बदलाव होते हैं, जो हार्ट पर दबाव बढ़ा सकते हैं।
ठंड में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है, जिससे वजन बढ़ने, वायु प्रदूषण और इनडोर धूम्रपान जैसी समस्याएं बढ़ती हैं। ठंड के कारण ब्लड प्रेशर बढ़ने, आर्टरी में सिकुड़न और थक्के बनने जैसी समस्याएं भी होती हैं। ये सभी कारण दिल के दौरे का खतरा बढ़ाते हैं।
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इस बीच दिल्ली-एनसीआर समेत पंजाब में घना कोहरा देखने को मिल रहा है। घने कोहरे के कारण दृश्यता बेहद कम हो गई है। विजिबिलिटी कम होने के कारण कोहरे का असर यातायात पर भी देखने को मिल रहा है।
पंजाब में लगातार 3 दिन बारिश
मौसम विभाग ने शनिवार से पंजाब में 3 दिनों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके तहत कईं जिलों में हल्की से मध्यम बारिश पड़ेगी, जिससे तापमान में चार डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है।