होटल बुक करवाने वाली कंपनी Oyo ने बड़ा फैसला किया है। Oyo ने अपने साथी होटलों से कहा कि वह अब बिना शादी-शुदा कपल को रूम बुक न करने दे। कंपनी इस नियम को अपने सभी होटल्स पर इस साल तक लागू करेगी, फिलहाल इसकी शुरूआत मेरठ से हुई है।
Oyo होटलों को दिए यह निर्देश
Oyo ने अपने पार्टनर होटलों से कहा है कि वे चेक-इन करते समय सभी कपल्स से उनके रिश्ते के वैलिड डॉक्यूमेंट्स मांगें। यानी अविवाहित जोड़ों को होटल में चेक-इन करने से रोका जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन बुकिंग करने पर भी यह नियम लागू होगा। हालांकि ओयो ने होटल मालिकों को यह अधिकार दिया है कि वे अपने स्थानीय हालात और ज़रूरतों के हिसाब से इस नियम को लागू करने का फैसला ले सकते हैं।
अच्छा फीडबैक मिलने पर पूरे देश में होगा लागू
यह नियम फिलहाल मेरठ के Oyo होटलों पर लागू होगा। हालांकि अगर इस नए नियम को लेकर कंपनी को अच्छा फीडबैक मिलता है तो वह इसे देश के अन्य शहरों में भी लागू करने पर विचार कर सकती है। ओयो ने बताया कि मेरठ के स्थानीय लोगों ने अविवाहित कपल्स को होटल में चेक-इन न करने की अपील की थी जिसके बाद यह कदम उठाया गया है।
इमेज सुधाने की कोशिश में लगा Oyo
Oyo इस बदलाव को अपने ब्रांड इमेज को बदलने की कोशिश के रूप में देखा है। कंपनी का कहना है कि यह नीति ओयो की पुरानी धारणाओं को बदलने और खुद को एक ऐसा ब्रांड के रूप में पेश करने की दिशा में है, जो परिवारों, स्टूडेंट्स, बिजनेस ट्रिप, धार्मिक यात्रियों और अकेले यात्रा करने वाले लोगों के लिए सुरक्षित अनुभव प्रदान करता है। यह कदम लंबी अवधि तक ठहरने और बार-बार बुकिंग को बढ़ावा देने के उद्देश्य से लिया गया है।
Oyo पर अविवाहित कपल्स की ज्यादा बुकिंग
आपको बता दें कि सबसे ज्यादा अविवाहित कपल ही Oyo की बुकिंग करते हैं और कंपनी इसे लेकर काफी मशहूर है। पर कंपनी अब अपनी इस इमेज को बदलना चाहती है। एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में तेलंगाना में सबसे ज्यादा अविवाहित कपल ने Oyo पर रूम बुक किए।