जालंधर के श्री पार्वती जैन को-एजुकेशन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एलुमनी मीट में 35 साल बाद स्टूडेंट्स और टीचर मिले। मीट में 1990 बैच के स्टूडेंट्स ने स्कूल आकर अपने पुराने दिनों को यादें ताजा कीं और सभी ने मिलकर लंच किया।1990 में स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके वेद प्रकाश भारद्वाज भी विशेष तौर पर पहुंचे। उन्होंने अपने स्टूडेंट्स के साथ समय व्यतीत किया और कई सारी बातें कीं।
स्कूल में बैठकर पुराने समय को याद किया
अपने टीचर से शिक्षा हासिल करके अलग-अलग क्षेत्र में महारत हासिल करने वाले स्टूडेंट्स ने दिल की बातें की और उस समय को आज के समय से जोड़कर पुराने दिनों को याद किया। इस दौरान सभी स्टूडेंट्स जब स्कूल पढ़ने आया करते थे उसी तरह क्लास रूम में बैंच पर बैठे और सभी ने अपने और अपने परिवार के बारे में बताया।
1990 में स्कूल के प्रिंसिपल रह चुके वेद प्रकाश भारद्वाज ने कहा कि उन्हें बहुत गर्व महसूस हो रहा है कि उन्हें उनके स्टूडेंट्स ने याद किया और स्कूल बुलाकर मान सम्मान दिया। स्टूडेंट्स को देखकर मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि जिन बच्चों को मैंने पढ़ाया वह आज अपनी अपनी फील्ड में खूब तरक्की कर रहे हैं।
स्कूल के मौजूदा प्रिंसिपल सुधीर शर्मा और अध्यापक विकास भी इस दौरान मौजूद रहे। जिन्होंने स्कूल में चल रही प्रोग्रेस को लेकर कई बातें बताईं और कहा कि जिस तरह 1990 में स्कूल बुलंदियों पर था उसी तरह आज भी स्कूल के बच्चे मैरिट लिस्ट में आ रहे हैंl
एलुमनी मीट में ये रहे उपस्थित
एलुमनी मीट में रमन शारदा, अमित शर्मा, सुमेश आनंद, राजन लूथरा, चंदर मोहन, विक्रम राणा, अरुण लूथरा, संजय कपूर, लवलीन जोशी, अमित भट्टी, विकास कुमार, राजेश कुमार, हरिंदर सिंह, विजय अरोड़ा, कुलदीप जयरथ, राजीव, दिनेश जैन, हर्ष कुमार, राजेश, हरजिंदर सिंह, गौतम जैन, विपिन जैन, राजेश अरोड़ा, दिलीप कुमार, अमित चोपड़ा, वरिंदर भारद्वाज, विकास कक्कड़, राजीव वडेरा, हरिंदर मदान, सतविंदर सिंह, रजनीश लूंबा, रविंदर सिंह, अनुराग सिंगला, अश्विनी गुप्ता, रमेश प्रभाकर, दिनेश कुमार, बलजिंदर सिंह, राजेश जैन, अजय जैन, विशाल धीर, सुधीर धीरज और वरिंदर भारद्वाज मौजूद थे।