कड़ाके की ठंड से पूरा देश कांप रहा है। हरियाणा- पंजाब, यूपी समेत ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी से मौसम बदल गया है। यूपी में कड़ाके की ठंड के बीच मंगलवार को 51 जिलों में कोहरा छाया रहा। ठंड के कारण प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई है। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 तक पहुंच गया है। इनमें तीन महोबा, एक-एक चित्रकूट और बांदा के हैं। कानपुर देहात में दो और कानपुर शहर में तीन लोगों की मौत हुई है।
11 जनवरी को एक बार फिर होगी बारिश
कोहरे के चलते वाराणसी में 13, जबकि लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं। सोमवार को मेरठ, बागपत, शामली, गाजियाबाद, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा में बूंदाबांदी के साथ कहीं- कहीं ओले भी पड़े। मौसम विभाग के अनुसार 9 जनवरी तक कोल्ड-डे जैसी कंडीशन रहेगी। इसके साथ ही 11 जनवरी से फिर बारिश हो सकती है। जिसके बाद 20 जनवरी तक हालात ऐसे ही रहेंगे।
घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी
घने कोहरे के चलते लखनऊ, बाराबंकी, कानपुर, अयोध्या, अमेठी और आजमगढ़ में दृश्यता शून्य तक पहुंच गई। बलिया, बहराइच, चुर्क, सोनभद्र और उरई में दृश्यता 50 मीटर से भी कम रही। मौसम विभाग ने मंगलवार को 13 जिलों में भीषण ठंड और 32 जिलों में घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।