A buffalo worth Rs 23 crore came to the three-day agricultural fair : सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में लगे तीन दिवसीय कृषि मेले में 23 करोड़ की कीमत का अनमोल नामक भैंसा पहुंचा है, जो आकर्षण का केंद्र बना है। इसके मालिक का दावा है कि इसके भैंसे का सीमन (वीर्य) से पैदा होने वाली भैंस 21 किलो दूध देती है। सिरसा के गांव हस्सू से जगतार सिंह ने बताया कि इसको खाने के लिए दूध, अंडा, बादाम, काजू, खोटा, सरसों, गेहूं, मक्का, सोयाबीन दिया जाता है। इनके सीमन से जो भैंस पैदा होती है, वह भी दूध ज्यादा देती है। वह अबतक इसका 10 करोड़ का सीमन बेच चुके हैं।
चार लाख लोगों को बेच चुका सीमन : जगतार सिंह
जगतार सिंह ने बताया कि एम-29 का बच्चा अनमोल की कीमत लगभग 23 करोड़ लग चुकी है। महाराष्ट्र के एक किसान और पंजाब के एक विधायक ने कीमत लगाई है। अनमोल के सीमन अब तक लगभग चार लाख लोगों को बेचा जा चुका है। लगभग 10 करोड़ की कीमत का सीमन बेच चुके हैं। अनमोल के सीमन की कीमत 250 रुपये रखी गई है। इसके एक बार के सीमन से 300 सीमन तैयार किए जाते हैं, जिससे एक भैंस को एक ही सीमन की आवश्यकता होती है।
खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये का खर्च
भैंसे के मालिक के मुताबिक, भैंसे अनमोल के खाने में प्रतिदिन लगभग दो हजार रुपये का खर्च आता है। इसको खाने के लिए दूध, अंडा, बादाम, काजू, खोटा, सरसों, गेहूं, मक्का, सोयाबीन आदि दिया जाता है। सीमन तैयार करने के लिए उनके द्वारा रबड़ की नकली भैंस का उपयोग करते हैं, जिस पर भैंस को जंप करा कर उसका सीमन निकाला जाता है। इस भैंसे के सीमन से भैंस दो महीने में गर्भवती हो जाती है।
सीमन से भैंस पैदा होती है, उसका भी दूध ज्यादा
अनमोल नामक भैंसे की इतनी कीमत लगना अजीब बात नहीं है। इससे पहले भी गोलू-2 के 10 करोड़ रुपये की कीमत लग चुकी है। ऐसे भैंसे सीमन के लिए प्रयोग में लाए जाते है। भैंसे की मां ने कितना दूध दिया होगा, उससे जो जींस आए हैं, वही आगे ट्रांसफर होंगे उनके बच्चों में इसको देखते हुए इसका निर्धारण किया जाता है। तीन साल की उम्र से ये सीमन के लिए तैयार हो जाते हैं। इनके सीमन से जो भैंस पैदा होती है, वह भी दूध ज्यादा देती है।
-डाॅ. अमित कुमार वर्मा, प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष वेटेनरी मेडिसन विभाग कृषि विवि मोदीपुरम।
दूध देने की क्षमता और सीमन से निकलती वैल्यू
इसकी मां के दूध देने की क्षमता और सीमन से इसकी वैल्यू को निकाला जाता है। इसके जीवन भर की इनकम की वैल्यू को लगाया जाए तो इतना पहुंच सकता है। अगर इससे अलग कीमत देखी जाए तो यह कीमत नहीं मिल पाएगी। सीमन वैल्यू के आधार पर इससे भी ज्यादा पर जा सकता है।
-डाॅ. तरुण कुमार सर्कर, अधिष्ठाता प्रतिनिधि, कृषि विश्वविद्यालय मोदीपुरम।