जालंधर में चोरों की वारदातें खत्म नहीं हो रही। अब एक नई घटना अवतार नगर से आई है। यहां पर चोरों ने गली में खड़ी गाड़ी के शीशे तोड़ डाले हैं। इस दौरान गाड़ियों में पड़ा सामान लेकर चोर फरार भी हो चुके हैं। इस घटना के बाद इलाके में रहने वाले निवासी गुस्से में आ गए हैं। वहीं पीड़ित व्यक्ति ने कहा कि वह घटना की जानकारी पुलिस को देने गए तो पुलिस कर्मी ने नंबर नोट कर लिया।
पुलिस ने नहीं लिखी शिकायत
पुलिस ने नंबर तो नोट कर लिया लेकिन पीड़ित व्यक्ति का कहना है कि पुलिसकर्मी ने उसको कहा कि वो अकेले की शिकायत क्या करेगा इसके चलते उसने शिकायत लिखी नहीं। पीड़ित का कहना है कि चौकी में कोई पुलिस कर्मी शिकायत नहीं नोट कर पा रहा है। ऐसे मं पीड़ित बार-बार चौकी के चक्कर काटने के लिए मजबूर हो गए हैं।
पीड़ित को हुआ 50 हजार का नुकसान
पीड़ित ने बताया कि उन्हें पड़ोसियों ने इस बारे में जानकार दी थी। उन्होंने बताया कि गाड़ी का शीशा तोड़ दिया गया है। गाड़ी से बैटरी, बूफर, स्टपनी जैसी चीजें भी गायब थी। पीड़ित ने घटना से जुड़ी जानकारी थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी। घटना थाना 4 के अंदर आती है। पीड़ित का कहना है कि जब थाना 4 में शिकायत करवाने के लिए वो गया तो पुलिस कर्मी ने उल्टा उसी को बातें सुना दी। उसने कहा कि तुमने गाड़ी बाहर क्यों खड़ी की थी। इस पर पीड़ित ने कहा कि उसके घर के बाहर गाड़ी खड़ा करने के लिए जगह नहीं है। इसके कारण पीड़ित व्यक्ति को 50 हजार का नुकसान भी हो गया है।
दूसरी बार हुई ऐसी घटना
पीड़ित बलविंदर सिंह ने बताया कि 6 महीने के बाद दूसरी बार यह घटना हुई है। 5 गाड़ियों के शीशे तोड़कर चोर सामान लेकर फरार हो चुके हैं इसके चलते बाकी गाड़ियों को भी 15-15 हजार का नुकसान हो गया है।