जालंधर में वार्ड नंबर 72 से आम आदमी पार्टी की तरफ से चुनाव जीतने वाले नवनिर्वाचित नगर पार्षद हितेश ग्रेवाल का आज न्यू लक्ष्मीपुरा के लोगों की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान वार्ड नंबर 72 के लोगों के लोगों ने पार्षद हितेश ग्रेवाल को चुनाव में जीत हासिल करने को लेकर बधाई दी
इस दौरान लोगों ने इलाके में चल रही समसयाओ के बारे में बताया। जिसको लेकर पार्षद हितेश ग्रेवाल ने लोगों को भरोसा दिलाया की आने वाले दिनों में इलाके की जो भी समस्याएं हैं उनको जल्द ही ख़त्म कर दिया जाएगा। इस दौरान दर्शन कुमार महाजन, गुरजीत सिंह, सतवंत सिंह, सतनाम सिंह, रोहित शर्मा, रोहित मेहरा, धवन, पियूष सिंगला, राकेश सुनेजा, मुकेश धवन, राकेश, पवन चड्ढा, अविनाश अग्रवाल, मंजीत पाल आदि मौजूद थे।