पंजाब समेत उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है। इसे ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश में पिछले शीतकालीन अवकाश को बढ़ा दिया गया था। स्कूली छात्रों को 31 दिसंबर से 7 जनवरी तक छुट्टियां दी गई थीं। उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, कानपुर, नोएडा, गाजियाबाद, प्रयागराज, अयोध्या समेत ज्यादातर जिलों के अधिकारियों ने सभी स्कूलों को बंद करने का नोटिस जारी किया है । यह फैसला बच्चों की सुरक्षा और सेहत को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। यूपी के अधिकतर जिलों में अब स्कूल 14 जनवरी 2025 के बाद ही खुलेंगे।
हरियाणा में 14 जनवरी तक छुट्टियां
हरियाणा में भी आठवीं कक्षा तक के बच्चों की 14 जनवरी तक छुट्टियां हैं। इसे देखते हुए पंजाब सरकार भी आज स्कूलों में छुट्टियां बढ़ाने का ऐलान कर सकती है। वहीं आपको बता दें कि कोहरे और ठंड के चलते चंडीगढ़ के स्कूलों में भी 11 जनवरी तक छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। इस दौरान कोई भी सरकारी या गैर सरकारी स्कूल और कॉलेज नहीं खुलेंगे।
48 घंटे में 25 मौतें
यूपी में कड़ाके की ठंड का दौर अभी भी जारी है। मंगलवार को 51 जिलों में कोहरा छाया है। वाराणसी समेत कई जिलों में विजिबिलिटी 50 मीटर तक पहुंच गई है। ठंड के चलते प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 की जान गई है। 48 घंटे में मौत का आंकड़ा 25 है। कोहरे के चलते वाराणसी में 13, जबकि लखनऊ में 10 फ्लाइट्स देरी से आईं।