देश में इस समय गर्मी पूरा प्रकोप दिखा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकारों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का फैसला किया है। यूपी, बिहार और झारखंड के बाद अब छत्तीसगढ़ ने भी स्कूलों की छुट्टियां बढ़ा दी हैं।
भीषण गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला
छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने गर्मी को ध्यान में रखते हुए 22 अप्रैल को ही स्कूलों में छुट्टियों का ऐलान कर दिया था। पहले सभी स्कूलों 17 जून को खुलने थे, पर पड़ रही गर्मी और बच्चों को ध्यान में रखते हुए अब 25 जून तक सभी स्कूल बंद रहेंगे।
स्टूडेंट्स की सेहत देखते हुए फैसला
स्कूल शिक्षा विभाग के मुताबिक, भीषण गर्मी के कारण से स्टूडेंट्स की सेहत का ध्यान रखते हुए सभी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां बढ़ा दी गई हैं। सभी स्कूल अब 25 जून तक बंद रहेंगे और उसके बाद 26 जून से पढ़ाई शुरू की जाएगी। जारी यह आदेश सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों पर लागू होगा।