शिक्षा विभाग ने स्कूल में बच्चों की छुट्टियों का ऐलान कर दिया है। जारी किए गए आदेशों के मुताबिक 10 दिसंबर से 5वीं क्लास तक जबकि 16 दिसंबर से 6वीं से 12वीं क्लास के बच्चों की छुट्टियां होंगी। इन छुट्टियों का ऐलान कश्मीर में बढ़ती ठंड को लेकर किया गया है।
28 फरवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग ने अपने आदेश में कहा कि 5वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां 10 दिसंबर से 28 फरवरी तक और 6वीं कक्षा से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए छुट्टियां 16 दिसंबर से 28 फरवरी तक रहेंगी। सरकारी हाई और हायर सेकेंडरी स्कूलों का स्टाफ 10वीं, 11वीं और 12वीं क्लास की आगामी बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए 10 फरवरी मुख्यालयों पर उपलब्ध रहेंगे।
टीचर्स छुट्टियों में करेंगे गाइड
शिक्षा विभाग ने आगे कहा कि सभी टीचर्स छुट्टियों के दौरान स्टूडेंट्स को ऑनलाइन गाइड करते रहेंगे। साथ में यह भी निर्देश दिया कि संस्थानों के प्रमुखों या शैक्षणिक कर्मचारियों की तरफ से किसी भी तरह की चूक के लिए नियमों के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।