श्री कीरतपुर साहिब में एक गंभीर हादसा हुआ है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव कल्याणपुर में आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पास तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैम्पो ट्रैवल ने कार को टक्कर मार दी है। टक्कर के कारण गाड़ी का ड्राइवर अनियंत्रित हो गया जिसके चलते वह आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नदी में जाकर गिर गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने नहर के पानी में गिरी गाड़ी और ड्राइवर को बाहर निकाला।
मौके से फरार हुआ टैम्पो चालक
हालांकि गाड़ी में बैठे ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ और उसकी जान बच गई है। सामने आई जानकारी की मानें तो 27 वर्षीय युवक कीरतपुर साहिब से अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाकर गांव मसेवाल से कीरतपुर साहिब की ओर जा रहा था। जब वह कल्याणपुर में आनंदपुर साहिब हाइडल चैनल नहर के पुल से थोड़ा पीछे पहुंचा तो पीछे से आ रहे टैम्पो ट्रैवल ने उसे टक्कर मार दी। इसके कारण गाड़ी ड्राइवर के साथ नहर के किनारे बनी दीवार को तोड़ती पानी में गिर गई। हादसे के बाद ट्रैम्पो ट्रैवल फरार हो गया।
लोगों ने बचाई जान
मौके पर मौजूद लोगों ने नहर के पानी में गिरी कार से युवक को बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला। उन्होंने रस्सियों की मदद से व्यक्ति को पानी में निकाला हालांकि युवक को मामूली चोटें आई हैं जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। टैम्पो ट्रैवल का पीछा करते हुए उसे लोगों ने घेर लिया और पुलिस को जानकारी देकर उसे गिरफ्तार करवा दिया है।
ए.एस. आई ने दी मामले की जानकारी
मामले की जानकारी देते हुए कीरतपुर साहिब पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई ने बताया कि पुलिस टैम्पो ट्रैवल को पकड़कर पुलिस स्टेशन ले गई है। कार चालक युवक ने अभी घटना में कोई बयान नहीं दर्ज करवाया है। उसने पुलिस से समय मांगा है ऐसे में उसके जो भी बयान पुलिस के सामने दर्ज करवाए जाएंगे उसके ही आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी।